नई दिल्ली ।
अमेरिका की संघीय अदालत ने जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट से हटाने का निर्देश दिया है। इनमें पूर्व प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से संबंधित तस्वीरें भी शामिल थीं। अदालत के आदेश के बाद इन फाइलों को सार्वजनिक पोर्टल से हटा दिया गया है। अमेरिकी न्याय विभाग का कहना है कि इन फाइलों में शामिल सामग्री की प्रकृति संवेदनशील है और इनके सार्वजनिक होने से निजता का उल्लंघन हो सकता है।
Read Also: बीएचईएल कारखाने के एफसीएक्स विभाग में ठेकेदारों के बल्ले—बल्ले
इन दस्तावेजों में एपस्टीन से जुड़े कई प्रभावशाली लोगों के नाम और तस्वीरें थीं, जिन्हें लेकर पहले से ही अमेरिका में विवाद चल रहा है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, एपस्टीन मामले में जांच और कानूनी प्रक्रिया अब भी जारी है और आगे आवश्यकतानुसार अतिरिक्त दस्तावेजों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।
