पटना।
नीतीश कुमार गुरुवार को सुबह 11:30 बजे गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा में सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक हुई, जिसमें नेताओं ने नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया। इसके बाद राज्यपाल को औपचारिक रूप से पत्र सौंपा गया। सूत्रों के अनुसार, नए मंत्रिमंडल में लगभग 13 मंत्री शामिल हो सकते हैं। इस बार कैबिनेट में कई नए चेहरों को अवसर मिलने की संभावना है। युवा और महिलाओं को भी ज्यादा प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की जा सकती है।
