पुलवामा।
दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में आतंकी उमर नबी के घर को ब्लास्ट कर ध्वस्त कर दिया। डीजीपी मोहन ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि उमर नबी पिछले लंबे समय से पुलवामा के कोकड़ इलाके में रहकर आतंकियों को मदद पहुंचाता था। पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद से सुरक्षा एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं। इसी क्रम में पिछले 3 दिनों में कश्मीर के लगभग 500 स्थानों पर छापा मारकर बड़ी संख्या में संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
अब तक 600 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार उमर नबी कई मॉड्यूल के संपर्क में था और उसे ब्लास्ट की साजिश में शामिल माना जा रहा है। जांच टीम ने उमर नबी के भाइयों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार उमर नबी और उसका नेटवर्क धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था।

यह भी पढ़िए: Bihar Election Result: तारापुर सीट पर चला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का जादू, 45,000 से अधिक वोटों से जीते
उसके घर से बरामद डिजिटल सामग्री और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। मोबाइल डेटा, व्हाट्सऐप चैट, लोकेशन हिस्ट्री और कॉल रिकॉर्ड से कई अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए और सेना संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को आगे बढ़ा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि कश्मीर में चल रहा अभियान अब और तेज किया जाएगा।

