नई दिल्ली।
देशभर के 12 राज्यों में आज से वोटर सूची (Voter List) की अपडेट प्रक्रिया चालू हो गई है इसमें स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) की 103 दिन की प्रक्रिया होगी।
103 दिनों तक चलेगा और यह प्रक्रिया 7 फरवरी 2026 को समाप्त होगी; इस दिन फाइनल वोटर-लिस्ट जारी की जाएगी।
बीएलओ (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम सत्यापित करेंगे।
प्रक्रिया का उद्देश्य मृत मतदाताओं के नाम हटाना, छूटे हुए नाम जोड़ना और सूची को पूरी तरह अपडेट करना है।
फाइनल सूची के बाद भी नाम जोड़ने-घटाने का सामान्य रूटीन चलता रहेगा।
वोटर-लिस्ट अपडेट में दस्तावेज़ क्या चाहिए और दो जगह नाम होने पर क्या कार्रवाई होगी — ये प्रश्न स्थानीय चुनाव कार्यालय बताएगा; नागरिकों से कहा जा रहा है कि वे आवश्यक दस्तावेज़ साथ रखें और BLO के समन्वय में सहयोग करें।
यह भी पढ़िए: भोपाल में कचरे को लेकर विवाद: नगर निगम कर्मियों ने की मारपीट

