गुवाहाटी।
दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत को 408 रनों से हरा दिया, जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी हार मानी जा रही है। इससे पहले भारत की सबसे बड़ी हार 30 रनों से कोलकाता टेस्ट में हुई थी, लेकिन इस बार मुकाबला एकतरफा रहा।
दक्षिण अफ्रीका ने 25 साल बाद घर में भारत को क्लीन स्वीप किया
सीरीज़ 2–0 से जीत,गेंदबाजों का दबदबा,भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप,भारत की पारी तहस-नहस, पहली पारी — 140 रन, दूसरी पारी — सिर्फ 119 रन,कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं सका,विकेट एक के बाद एक गिरते रहे,दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन, पहली पारी 549 रन, लय, गति और उछाल का पूरा फायदा, मेज़बान गेंदबाजों ने भारतीयों को बुरी तरह दबोचा, भारतीय टीम पर सवाल पूर्व खिलाड़ियों, विश्लेषकों और दर्शकों ने कहा
गलत चयन,तकनीकी कमज़ोरी,विदेशी पिचों की तैयारी का अभाव,मानसिक दबाव से टूटना
अब टीम पर दबाव बढ़ गया है और आगामी सीरीज़ में बदलाव की उम्मीद की जा रही है।
Read Also: सीहोर के वीआईटी कॉलेज में उपद्रव, छात्रों ने गाड़ियों में लगाई आग, छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन
