19.9 C
London
Monday, August 4, 2025
Homeराष्ट्रीयदेश को हर साल 35-40 फाइटर जेट की जरूरत, वायुसेना चीफ बोले-...

देश को हर साल 35-40 फाइटर जेट की जरूरत, वायुसेना चीफ बोले- पीछे मुड़कर नहीं देख सकते

Published on

नई दिल्ली ,

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने कहा है कि भारत को हर साल 35-40 लड़ाकू विमानों का उत्पादन करना होगा ताकि पुराने विमानों को बदला जा सके. साथ ही उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) अगले साल से हर साल 24 तेजस Mk1A विमानों का उत्पादन करेगा, और सुखोई निर्माण व निजी क्षेत्र की भागीदारी से यह लक्ष्य पूरा किया जा सकता है.

वायुसेना प्रमुख ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बेहद जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना स्वदेशी रक्षा प्रणालियों को प्राथमिकता देगी, भले ही उनकी क्षमता अंतरराष्ट्रीय विकल्पों से कुछ कम हो. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई स्वदेशी सिस्टम मुझे 85-90% क्षमता भी देता है, तो हम उसे अपनाएंगे.

भारत को हर साल चाहिए 35-40 लड़ाकू विमान
एयर चीफ मार्शल सिंह ने कहा कि दीर्घकालिक युद्ध की स्थिति में भारत को अपनी रक्षा उत्पादन क्षमता बनाए रखनी होगी. उन्होंने चेतावनी दी कि विदेशों पर निर्भरता एक रणनीतिक कमजोरी साबित हो सकती है.उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय वायुसेना तेजी से ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्वांटम कंप्यूटिंग को अपने सिस्टम में शामिल कर रही है. इससे संचालन में सुधार और समय की बचत हो रही है.

यह बयान चाणक्य डायलॉग्स सम्मेलन में भारत 2047 युद्ध में आत्मनिर्भरता विषय पर चर्चा के दौरान आया. वायुसेना प्रमुख के इस संदेश से यह साफ है कि भारत अब रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर मजबूती से कदम बढ़ा रहा है.

सेना किसी भी अनुसंधान एवं विकास परियोजना के लिए प्रतिबद्ध
इसके अलावा वायुसेना प्रमुख ने जोर देते हुए कहा कि उनका दृष्टिकोण पूरी तरह से स्पष्ट है और वो बिल्कुल आश्वस्त हैं कि भले ही स्वदेशी प्रणाली का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कम हो. अगर यह विश्व बाजार में उपलब्ध प्रणाली का 90 प्रतिशत या 85 प्रतिशत हो तो भी हम स्वदेशी प्रणाली पर ही जोर देंगे. सिर्फ यही एकमात्र तरीका है जिससे हम अपनी रक्षा की दृष्टि से आत्मनिर्भर होने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं

 

Latest articles

भेल ने प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गरम

केसी दुबेभेल ने प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गरम,भारत हेवी...

सुबह उठते ही फोन देखने की आदत छोड़ें गर्दन दर्द और कई समस्याओं से बचें

सुबह उठते ही फोन देखने की आदत छोड़ें गर्दन दर्द और कई समस्याओं से...

अयोध्या बायपास पर “DA POLO” मेन्स अपैरल्स स्टोर का भव्य शुभारंभ 

भेल भोपाल।अयोध्या बायपास पर “DA POLO” मेन्स अपैरल्स स्टोर का भव्य शुभारंभ,राजधानी भोपाल में...

More like this

प्रेमानंद महाराज के बयान पर विवाद महिलाओं को लेकर दिए गए किस बयान पर हो रहा है विरोध?

प्रेमानंद महाराज के बयान पर विवाद महिलाओं को लेकर दिए गए किस बयान पर...

PM Modi Maldives Visit:भारत-मालदीव ने किए 8 बड़े समझौते ₹4850 करोड़ का क्रेडिट और UPI लॉन्च

PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा के दौरान भारत और...