24.2 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराष्ट्रीय'ऑपरेशन सिंदूर का विकराल रूप अभी बाकी..', भारतीय सेना ने पाकिस्तान को...

‘ऑपरेशन सिंदूर का विकराल रूप अभी बाकी..’, भारतीय सेना ने पाकिस्तान को 5 शब्दों दे दिया बड़ा संदेश

Published on

नई दिल्ली:

ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्र के नाम अपने पहले संदेश में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ कर चुके हैं कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, अभी इसे अस्थायी तौर पर रोका गया है। अब भारतीय सेना ने पीएम मोदी के संदेश में छिपी उस चेतावनी को जगजाहिर कर दी है, जो पाकिस्तानी फौज और उनके आकाओं की नींदें उड़ा सकती है। भारतीय सेना ने साफ शब्दों में बता दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर का विकराल रूप अभी बाकी है। सेना की ओर से इस चेतावनी के पीछे उसकी पूरी रणनीति और भारत की वैश्विक स्थिति शामिल हैं, जिसमें पाकिस्तान और उसकी फौज दूर-दूर तक कहीं खड़ा नहीं है।

ऑपरेशन सिंदूर में सेना को कैसे मिली सफलता
15 इंफैंट्री डिविजन के जीओसी मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने अमृतसर में न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है। सबसे पहले उन्होंने इस ऑपरेशन की कामयाबी के पीछे की असली ताकत का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में सभी निश्चित लक्ष्यों को हासिल करके भारतीय सेना ने, पाकिस्तानी सेना के ऊपर एक निर्णायक विजय हासिल की है। भारत के प्रभावी नेतृत्व, सक्षम कूटनीति, आर्थिक शक्ति और सैन्य बल का सामना करने की पाकिस्तान की योग्यता नहीं है। भारतीय सेना को पाकिस्तानी फौज की सभी कमियों, खामियों और मजबूरियों की बखूबी पहचान है।”

‘ऑपरेशन सिंदूर का विकराल रूप अभी बाकी है…’
इसके बाद उन्होंने जो कुछ कहा उससे पाकिस्तानी फौज के प्रमुख असीम मुनीर के पांव के नीचे की जमीन खिसक सकती है। उन्होंने बताया, “हम जानते हैं कि पाकिस्तान हमेशा कायराना कार्रवाई करेगा…दुश्मन के दुष्ट इरादों को नष्ट करने के लिए हम सजग, सतर्क और समर्थ हैं। हमारी सेना बखूबी तैयारी से बहुत ही तेज गति से आधुनिकीकरण कर रही है। पाकिस्तान खुद कभी भी दुस्साहस नहीं करेगा। यदि उसने आतंकवादियों का दोबारा सहारा लिया तो उसका निश्चित ही नाश होगा। याद रहे कि ऑपरेशन सिंदूर केवल स्थगित किया गया है…खत्म नहीं हुआ…उसका विकराल रूप अभी बाकी है…।”

पाकिस्तानी फौज को 5 शब्दों में बहुत बड़ा संदेश
कुल मिलाकर वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने पाकिस्तान को पांच ऐसे संदेश दिए हैं, जिसमें वह भारत से मुकाबला नहीं कर सकता। भारत में अभी एक बहुत ही प्रभावी राजनीतिक नेतृत्व है, जो तय कर रहा है कि आतंकवाद को हर हाल में उखाड़ फेंकना है, चाहे उसके लिए पाकिस्तान के जितने भी भीतर दाखिल होना पड़े। जबकि, पाकिस्तानी नेतृत्व के दो चेहरे हैं। एक वहां की सत्ता पर काबिज शहबाज शरीफ की सरकार है और दूसरी वहां की फौज जिसकी कमान जनरल असीम मुनीर के हाथों में है। कई बार दोनों के बीच तालमेल का भी अभाव दिखा है, जिसके चलते पड़ोसी मुल्क की काफी फजीहत भी हो रही।

वहीं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में भारत की सक्षम कूटनीति ने भी अहम योगदान दिया है। जिस तरह से भारत ने सांसदों की अगुवाई में विभिन्न प्रनिधिमंडलों को अलग-अलग देशों में भेजने और आतंकवाद की चुनौती पर विश्व को नए सिरे से जगाने की पहल की है, उससे पाकिस्तान पहले ही बैकफुट पर है। वहीं हमारी सशस्त्र सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में जो अचूक सफलता हासिल की है, पाकिस्तानी के हौसले उसकी वजह से पहले से ही पस्त हैं। सबसे बड़ी बात कि इस ऑपरेशन में भारतीय सशस्त्र सेना को दुश्मन की कमियों और कमजोरियों का पता चल चुका है और आगे जो भी वार होगा, वह बिल्कुल उसकी ‘नाभि’ को निशाना बनाएगा।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

PM Modi Maldives Visit:भारत-मालदीव ने किए 8 बड़े समझौते ₹4850 करोड़ का क्रेडिट और UPI लॉन्च

PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा के दौरान भारत और...