19.1 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeराजनीतिश्रीनगर में 30 जनवरी को होगा भारत जोड़ो यात्रा का समापन, खड़गे...

श्रीनगर में 30 जनवरी को होगा भारत जोड़ो यात्रा का समापन, खड़गे ने 21 पार्टियों को भेजा न्योता

Published on

नई दिल्ली,

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 21 समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के अध्यक्षों को 30 जनवरी को श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में राहुल गांधी के साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक और उमर अबदुल्लाह, RJD से तेजस्वी और लालू यादव को न्योता दिया गया है. वहीं कांग्रेस ने शरद यादव को भी अलग से न्योता दिया है.

ऐसे 21 दलों का नाम सामने आया है जिन्हें कि कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. कांग्रेस ने TMC, JDU, शिवसेना, TDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस को आमंत्रित किया है. साथ ही कांग्रेस ने सपा, बसपा, DMK, भाकपा, CPM, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, पीडीपी, राकांपा, एमडीएमके, विदुथलाई चिरुथिगाल काची पार्टी (vCK), IUML, KSM, RSP को न्योता भेजा गया है.

अब तक इतने राज्यों को किया कवर
7 सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई थी. यह यात्रा 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में समाप्त होगी. श्रीनगर में यात्रा के समापन पर राहुल गांधी तिरंगा भी फहराएंगे. यह यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों से होकर गुजरी है और फिलहाल पंजाब में है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब तक 3,300 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर चुकी है और यात्रा होने तक कुल 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

खड़गे ने दोहराया यात्रा का मकसद
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर खड़गे का कहना है कि आज भारत आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है. इस समय जब संसद और मीडिया में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है, यात्रा लाखों लोगों से सीधे जुड़ रही है.

लोगों से जुड़ाव यात्रा की उपलब्धि’
खड़गे के मुताबिक यात्रा के जरिए हमने अपने राष्ट्र को प्रभावित करने वाले गंभीर मुद्दों – मुद्रास्फीति, बेरोजगारी, सामाजिक विभाजन, लोकतांत्रिक संस्थानों के कमजोर होने और हमारी सीमाओं पर खतरे पर चर्चा की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि समाज के सभी वर्गों ने इस यात्रा में भाग लिया है और अपनी समस्याओं को साझा किया है. भारत जोड़ो यात्रा के जरिए लोगों के साथ सीधी बातचीत कांग्रेस के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही है.

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

More like this

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

MP BJP अध्यक्ष पद पर सस्पेंस ख़त्म होने वाला है 2 जुलाई को होगा बड़ा ऐलान

MP BJP: मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए पिछले 6 महीने...

Jitu Patwari FIR: जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ FIR: अशोकनगर मामले में नया मोड़ युवक ने वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप

Jitu Patwari FIR: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ अशोकनगर के मुंगावली...