22.2 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeराजनीति'यूपी-बिहार से लाकर फर्जी वोट बनवा रहे', अरविंद केजरीवाल के बयान पर...

‘यूपी-बिहार से लाकर फर्जी वोट बनवा रहे’, अरविंद केजरीवाल के बयान पर हंगामा, BJP और AAP में वार-पलटवार

Published on

नई दिल्ली,

दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर हमलावर हैं. अब पूर्वांचली विवाद पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आप का यूपी, बिहार, झारखंड के लोगों का अपमान करने का इतिहास रहा है. पूर्वांचल की जनता 5 फरवरी को बदला लेगी. वहीं, बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए आप ने भाजपा निचले स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

दरअसल, केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी नेताओं के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 15 दिसंबर से 8 जनवरी तक 13 हजार नए वोट बनवाने के लिए आवेदन किए गए हैं. एक लाख वोटों की विधानसभा है, उसमें 13 हजार नए लोग कहां से आ गए. पिछले 15 दिनों में 13 हजार नए वोट बनवाने के लिए एप्लिकेशन किए गए हैं. इससे साफ होता है कि ये लोग यूपी, बिहार और आसपास के राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं. तो 13 हजार वो और साढ़े पांच हजार ये, साढ़े 18 प्रतिशत वोट अगर किसी विधानसभा से इधर से उधर कर दिए जाएंगे तो फिर चुनाव थोड़ी है. फिर तो सिर्फ तमाशा है.

फर्जी आप हैं: मनोज तिवारी
केजरीवाल के इसी बयान पर पलटवार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और AAP का एक पुराना इतिहास रहा है. यूपी, बिहार, झारखंड और प्रवासियों के लोगों का. अगर आज में पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल आपकी हिम्मत कैसी हुए यूपी, बिहार, झारखंड के लोगों को फर्जी कहने की. फर्जी आप हैं. फर्जी आपके वादें, फर्जी आपके होर्डिंग हैं, फर्जी आपकी नियत हैं. अवैध बांग्लादेशी, रोहिंग्याओं को लेकर आप फर्जी वोट बनवाते रहे हैं और लोगों ने इसकी शिकायत की है तो आपको जलन हो रही है.

‘मेहनत से अपनी जगह बनाते हैं लोग’
उन्होंने कहा कि यूपी, बिहार, झारखंड के लोगों जब यहां आते हैं तो मेहनत कर अपनी जगह बनाते हैं. और अगर कमा लेते हैं तो छोटे-छोटे प्लॉट लेकर घर बनाते हैं. उन्होंने पिछले 10 सालों में जितनी परेशानी आपकी सरकार ने दी है, उतनी किसी सरकार में नहीं हुई. आपको जब भी अपमान करना होता है तो आप पूर्वांचल, यूपी और बिहार के लोगों को टारगेट करते हैं. आप तो शीश महल में रहने वाले हो. मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल आप सुन लो यूपी,बिहार और झारखंड के लोगों के 42 प्रतिशत वोट हैं. और ये लोग आज जो आपने बात कही है उसका जवाब 5 फरवरी को देंगे.

बयानबाजी करने पर उतारू हो गए हैं
साथ ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, पिछले 10 वर्षों से दिल्ली पर आपदा बनकर भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ा कर लूट मचा रहे अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर सताने लगा तो बौखलाकर उत्तर प्रदेश और बिहार के हमारे भाई – बहनों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने पर उतारू हो गए. केजरीवाल ने यूपी – बिहार के हमारे लोगों को फर्जी वोटर कह कर उनका अपमान किया है. दिल्ली की जनता सत्ता से उखाड़कर उन्हें इसका जवाब जरूर देगी.

AAP का बीजेपी पर पलटवार
वहीं, बीजेपी के आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने हमेशा पूर्वांचलियों को अपमानित किया है. बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने यूपी-बिहार के पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या करार दिया था. अरविंद केजरीवाल ने सड़कों, सीवर लाइनों का निर्माण करके दिल्ली की अनियमित कॉलोनियों में रहने वाले पूर्वांचलियों की जीवन स्थितियों में सुधार किया है. भाजपा बेहद निचले स्तर की राजनीति कर रही है.

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

MP BJP अध्यक्ष पद पर सस्पेंस ख़त्म होने वाला है 2 जुलाई को होगा बड़ा ऐलान

MP BJP: मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए पिछले 6 महीने...

Jitu Patwari FIR: जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ FIR: अशोकनगर मामले में नया मोड़ युवक ने वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप

Jitu Patwari FIR: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ अशोकनगर के मुंगावली...