नई दिल्ली
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को एक महीना हो चुका है। 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 टूरिस्ट की हत्या कर दी थी। हालांकि इस हमले में शामिल आतंकी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। इसको लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि, सरकार की प्राथमिकता आतंकवादियों को पकड़ने की होनी चाहिए, न कि सांसदों को दूसरे देशों में भेजने की। आतंकी अभी भी जम्मू-कश्मीर में घूम रहे हैं और हमारे सभी सांसद दुनिया भर में।
जयराम ने कहा कि, मुझे सूत्रों से पता चला है कि पहलगाम हमले के आतंकवादी पिछले 18 महीनों में तीन अन्य आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार हैं। उधर जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के सिंहपोरा और चतरू इलाके में आतंकियों से एनकाउंटर में सेना एक जवान घायल हो गया है। यहां गुरुवार सुबह 3-4 आतंकी देखे गए थे, जिसके बाद से एनकाउंटर जारी है।