18.8 C
London
Sunday, June 22, 2025
Homeराजनीतिजांगड़ा के विवादित बयान पर खड़गे ने पीएम को घेरा, कहा –...

जांगड़ा के विवादित बयान पर खड़गे ने पीएम को घेरा, कहा – रगों में सिंदूर की बात करने वाले मोदी बदजुबान नेताओं पर नहीं करते कार्रवाई

Published on

हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए महिलाओं को लेकर एक बेतुका बयान दिया है। इस बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। खड़गे ने आरोप लगाया है कि रगों में सिंदूर की बात करने वाले मोदी अपनी पार्टी के बदजुबान नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हैं।

खड़गे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और मंत्री पहलगाम मुद्दे पर सेना और शहीदों का अपमान कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय खामोश हैं। खड़गे ने कहा ”भाजपा के नेताओं में पहलगाम के पीड़ितों और बहादुर सेना पर लांछन लगाने की होड़ चल रही है। भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के शर्मनाक बयान से एक बार फिर आरएसएस भाजपा की ओछी मानसिकता को उजागर कर दिया। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने हमारी जाँबाज़ सेना का अपमान किया पर मोदी जी ने कोई कार्रवाई नहीं की। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने हमारी वीर कर्नल पर भद्दी टिप्पणी की पर आज तक बर्खास्त नहीं हुए।”

उन्होंने कहा ”जब पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफ़िसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था तब भी मोदी जी चुप थे। मोदी जी, आप कहते हैं कि आपकी रगों में सिंदूर है, अगर ऐसा है तो आपको महिलाओं के सम्मान के लिए अपने इन बदज़ुबानी नेताओं को बर्खास्त करना चाहिए।”

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा नेता लगातार सेना और शहीदों का अपमान कर रहे हैं जो उनकी ओछी मानसिकता को उजागर करते हैं। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का यह शर्मनाक बयान बताता है कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा इतनी संवेदनहीन हो चुकी है कि पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के बलिदान के लिए सुरक्षा चूक को जिम्मेदार ठहराने के बजाय भाजपा सांसद शहीदों एवं उनकी पत्नियों पर ही सवाल उठा रहे हैं। विजय शाह और देवड़ा जैसे नेताओं पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, अब ये नया बयान घोर आपत्तिजनक है।

उन्होंने कहा ”प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेतृत्व की चुप्पी को इन बयानों की मौन स्वीकृति क्यों न माना जाए। हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री इस शर्मनाक बयान पर माफी मांगें और सांसद रामचंद्र जांगड़ा को पार्टी से बाहर करें।”

Latest articles

भेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस 

भेल भोपालभेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस,लेडीज क्लब द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड्स के...

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के...

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

बीएचईएल झांसीबीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया,कंपनी के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के...

बीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

हरिद्वारबीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,देश और विश्व के साथ-साथ भील हरिद्वार में...

More like this

RAHUL GANDHI ATTACKS PM MODI मेक इन इंडिया फेल सिर्फ नारे लगाना जानते हैं विनिर्माण रिकॉर्ड निचले स्तर पर

RAHUL GANDHI ATTACKS PM MODI: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि...

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025: बीजेपी की बिहार रणनीति दलित प्रवासी और जातिगत जनगणना पर फोकस

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025: पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी दलित वोट बैंक और प्रवासी...

BJP का कांग्रेस पर करारा प्रहार जातिगत जनगणना पर गुमराह कर रही OBC को हमेशा ठगा

BJP : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पर गुमराह...