20.3 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeराजनीति'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान और आतंकवाद का रिश्ता पूरी दुनिया में एक्सपोज...

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान और आतंकवाद का रिश्ता पूरी दुनिया में एक्सपोज हुआ: अमित शाह

Published on

नई दिल्ली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दिल्ली में BSF के अलंकरण समारोह और रुस्तमजी स्मृति व्याख्यान में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान और आतंकवाद का रिश्ता पूरी दुनिया में एक्सपोज हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, सेनाओं की अद्भुत मारक क्षमता और खुफिया एजेंसियों की सटीक जानकारी से मिलकर बना है ऑपरेशन सिंदूर। ऑपरेशन सिंदूर में BSF और सेना ने अपने अप्रतिम शौर्य का उदाहरण दुनिया के सामने स्थापित किया। भारत के नागरिक और सैन्य संस्थानों पर किए हमलों के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह कर उन्हें हमारी मारक क्षमता का परिचय कराया।

जब तक बॉर्डर पर बीएसएफ है…
अमित शाह ने कहा की जब तक बॉर्डर पर BSF है, पाकिस्तानी सेना सीमा पर एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकती। 1971 के युद्ध में BSF की वीरता और योगदान को भारत कभी नहीं भूल सकता और इसे बांग्लादेश को भी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा की 1965 से 2025 तक की BSF की यात्रा यह बताती है कि विकट परिस्थितियों में अल्प संसाधनों के साथ शुरू हुआ यह संगठन आज दुनिया का सबसे बड़ा और गौरवमयी सीमा सुरक्षा बल बनकर हमारे सामने खड़ा है।

शाह ने जमकर की बीएसएफ की तारीफ
शाह ने कहा कि विषम परिस्थितियां, 45 डिग्री से अधिक या बहुत कम तापमान, घने जंगल, दुर्गम पहाड़ और समुद्र के किनारे BSF के प्रहरियों ने जो देशभक्ति और निष्ठा दिखाई है । उसी से BSF को फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस का सम्मान मिला है। गृह मंत्री ने के एफ रुस्तमजी के योगदान को याद करते हुए कहा कि 1965 के युद्ध के बाद एक ऐसे बल की जरूरत महसूस की गई जो शांतिकाल में भी सीमा की सुरक्षा कर सके और उससे BSF का विचार जन्मा और रुस्तमजी बल के पहले महानिदेशक बने।

‘इस बार भारतीय सेनाओं ने एयर स्ट्राइक की’
शाह ने कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और उसके बाद पहला सबसे बड़ा आतंकी हमला उरी में हमारे जवानों पर हुआ। तब हमने सर्जिकल स्ट्राइक कर पहली बार आतंकियों के ठिकानों में घुसकर आतंकवादियों को जवाब देने का काम किया। उन्होंने कहा कि हम मानते थे कि भारत के इस जवाब से शायद अब सब कुछ रुक जाएगा लेकिन नहीं रूका और पुलवामा में हमारे जवानों पर फिर आतंकी हमला हुआ। इस बार भारतीय सेनाओं ने एयर स्ट्राइक कर कठोर जवाब देते हुए एक बार फिर आतंकी अड्डों को उड़ा दिया।

पहलगाम में तो इंतेहा ही हो गई…
गृह मंत्री ने कहा कि इसके बाद पहलगाम में तो इंतेहा ही हो गई जब निर्दोष यात्रियों को धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने निर्ममतापूर्वक मारने का काम पाक-प्रेरित आतंकियों ने किया। उन्होंने कहा कि उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि इस आतंकी हमले का उचित जवाब दिया जाएगा और ऑपरेशन सिंदूर इसका उचित जवाब है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया हमारी सशस्त्र सेनाओं की वीरता और मारक क्षमता की प्रशंसा कर रही है।

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर क्या कहा
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में BSF के मोहम्मद इम्तियाज अहमद और दीपक चिंगाखम ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। गृह मंत्री ने कहा कि BSF भारत की 15 हजार किलोमीटर से अधिक लंबी और सबसे कठिन सीमा की सुरक्षा करता है। उन्होंने कहा कि BSF ने विगत 5 साल में कई तकनीकी समाधान ढूंढने का प्रयास किया है। जहां बाड़ नहीं लग सकती वहां सीमा की सुरक्षा तकनीक के माध्यम से करने के लिए दुनियाभर के सॉल्यूशन्स को प्रयोगात्मक रूप से BSF ने ज़मीन पर उतारने का प्रयास किया है।

शाह ने कहा कि BSF के जवानों ने भी इन-हाउस कई सॉल्यूशंस तैयार किए हैं और भौगोलिक विषमता वाली सीमाओं की सुरक्षा के लिए BSF द्वारा ढूंढे गए ये तकनीकी समाधान आने वाले दिनों में देश को सुरक्षित रखने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में BSF और सेना ने अपने अप्रतिम शौर्य का उदाहरण दुनिया के सामने स्थापित किया।

Latest articles

PMC: पुणे महानगरपालिका में काउंसलर और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती 30 जून से 7 जुलाई तक करें आवेदन

PMC : पुणे महानगरपालिका (PMC) ने 2025 में काउंसलर और लेबोरेटरी टेक्नीशियन के पदों को...

IND vs ENG:जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे इंग्लैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया का बड़ा फ़ैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के...

Mangal Gochar 2025:इन 3 राशियों की चमकेगी क़िस्मत धन करियर और सेहत में होगा ज़बरदस्त सुधार

Mangal Gochar 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल ने आज 30 जून 2025 को रात...

More like this

MP BJP अध्यक्ष पद पर सस्पेंस ख़त्म होने वाला है 2 जुलाई को होगा बड़ा ऐलान

MP BJP: मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए पिछले 6 महीने...

Jitu Patwari FIR: जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ FIR: अशोकनगर मामले में नया मोड़ युवक ने वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप

Jitu Patwari FIR: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ अशोकनगर के मुंगावली...

4 राज्यों के 5 विधानसभा उपचुनाव: गुजरात के विसावदर, पंजाब के लुधियाना में आप जीती

गांधी नगर4 राज्यों के 5 विधानसभा उपचुनाव: गुजरात के विसावदर, पंजाब के लुधियाना में...