पटना।
बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। नव निर्वाचित विधायकों की सूची आज चुनाव आयोग को सौंप दी जाएगी, जिसके बाद राज्यपाल की ओर से सरकार बनाने का औपचारिक निमंत्रण मिलने की संभावना है। जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 तारीख को हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में मौजूद रहेंगे। जदयू और सहयोगी दलों की बैठक में नीतिश कुमार के नाम पर सर्वसम्मति से सहमति बनी। शपथ ग्रहण समारोह पटना के राजभवन परिसर में होने की संभावना है। प्रशासन ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़िए: राजधानी में कंपकपाने वाली पड़ी ठंड, तापमान में बड़ी गिरावट
