7.1 C
London
Sunday, November 9, 2025
Homeराजनीतिपहलगाम हमले पर PM मोदी ने फिर दिया बयान, अंगोला के राष्ट्रपति...

पहलगाम हमले पर PM मोदी ने फिर दिया बयान, अंगोला के राष्ट्रपति के सामने कही ये बात

Published on

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर शनिवार को कड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि इस हमले का निर्णायक बदला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इस हमले का बदला लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, की जान चली गई थी। आतंकियों ने लोगों की धार्मिक पहचान पूछकर, उन्हें कलमा पढ़ने को कहकर, गोली मारी थी।

पहलगाम हमले पर क्या कहा पीएम मोदी ने?
अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, ‘हम आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ़ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में अंगोला के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हैं। हम एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति राष्ट्रपति लोरेंसू और अंगोला की संवेदनाओं के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।’ बता दें कि इससे पहले बिहार में भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की बात कही थी।

’38 साल बाद आए अंगोला के राष्ट्रपति’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं। ये एक ऐतिहासिक पल है। 38 वर्षों के बाद अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है। इससे न केवल भारत अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति मिल रही है बल्कि भारत अफ्रीका साझेदारी को भी बल मिल रहा है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि अंगोला की सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए 200 मिलियन डॉलर की डिफेन्स क्रेडिट लाइन को स्वीकृति दी गई है। अंगोला की सशस्त्र सेनाओं की ट्रेनिंग में सहयोग करने में हमें खुशी होगी।’

भारत ने पाकिस्तान पर उठाए हैं सख्त कदम
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। भारत ने सिंधु जल संधि को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने के साथ-साथ अटारी एकीकृत जांच चौकी के माध्यम से सीमा पार व्यापार को भी रोक दिया है। भारत ने लगातार कहा है कि वह अपने नागरिकों पर हुए इस कायराना हमले का कड़ा जवाब देगा। भारत ने इस मामले पर दुनिया भर का समर्थन भी हासिल किया है। बता दें कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस सहित 60 से ज्यादा देशों ने पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए हमले की निंदा की है।

Latest articles

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

More like this

यूपी में शुरू हुआ गन्ने की पेराई का महाअभियान! 21 चीनी मिलों में काम शुरू, योगी सरकार के ₹30 की बढ़ोतरी के बाद किसानों...

उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है! योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा...