30.8 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeराजनीतिपीएम मोदी आप मौन क्यों हैं? सीजफायर कराने के डोनाल्ड ट्रंप के...

पीएम मोदी आप मौन क्यों हैं? सीजफायर कराने के डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर कांग्रेस ने फिर पूछे सवाल

Published on

नई दिल्लीः

कांग्रेस पार्टी ने भारत-पाकिस्तान में सीजफायर कराने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा है कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के दावों पर चुप क्यों हैं? ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रुकवाया था।

पवन खेड़ा ने X पर लिखा कि ट्रंप ने 8वीं बार ऐसा दावा किया है। उनका कहना है कि उन्होंने व्यापार के जरिए भारत को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ खत्म करने के लिए मनाया। पीएम मोदी ने एक बार भी इस दावे को गलत नहीं बताया है। खेड़ा ने पूछा कि इस चुप्पी का क्या मतलब है?असल में, ट्रंप ने साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से बात करते हुए भी यही बात दोहराई। उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपने अच्छे संबंधों का हवाला दिया।

ट्रंप ने रामाफोसा से कहा, “अगर आप देखें कि हमने पाकिस्तान और भारत के साथ क्या किया, तो हमने उस पूरे मामले को सुलझा लिया। मुझे लगता है कि मैंने इसे व्यापार के जरिए सुलझाया। हम भारत के साथ एक बड़ा समझौता कर रहे हैं। हम पाकिस्तान के साथ एक बड़ा समझौता कर रहे हैं… आप जानते हैं कि किसी को तो आखिरी गोली चलानी थी, लेकिन गोलीबारी बद से बदतर होती जा रही थी, बड़ी और बड़ी होती जा रही थी, देश में और गहरी होती जा रही थी। हमने उनसे बात की और… हमने इसे सुलझा लिया, और फिर दो दिन बाद कुछ हुआ, और उन्होंने कहा कि यह ट्रंप की गलती थी, लेकिन पाकिस्तान में कुछ बेहतरीन लोग और कुछ बहुत अच्छे नेता हैं और भारत मेरा दोस्त है… मोदी, वह एक महान व्यक्ति हैं।”

विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के दावों को किया था खारिज
हालांकि भारत सरकार ने ट्रंप के दावों को खारिज किया है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने साफ कहा है कि जम्मू और कश्मीर से जुड़े मामले भारत और पाकिस्तान के बीच ही सुलझाए जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत और अमेरिका के अधिकारियों के बीच व्यापार को लेकर कोई बात नहीं हुई थी।

बता दें कि भारत में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था। इस हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था।

भारत ने ट्रंप के बयानों को खारिज करते हुए कहा है कि जम्मू और कश्मीर से जुड़े मामले सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच ही सुलझाए जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, हमारी एक लंबी राष्ट्रीय नीति है कि जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान द्वारा द्विपक्षीय रूप से संबोधित किया जाना है। उस नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जैसा कि आप जानते हैं, मुख्य मुद्दा पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली कराना है।”

कांग्रेस ने छेड़ी बड़ी बहस
बहरहाल, पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाकर एक बड़ी बहस छेड़ दी है। ट्रंप के दावों के बाद, यह जानना जरूरी है कि सच्चाई क्या है? ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम कराया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने यह काम व्यापार के जरिए किया।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

MP BJP अध्यक्ष पद पर सस्पेंस ख़त्म होने वाला है 2 जुलाई को होगा बड़ा ऐलान

MP BJP: मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए पिछले 6 महीने...

Jitu Patwari FIR: जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ FIR: अशोकनगर मामले में नया मोड़ युवक ने वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप

Jitu Patwari FIR: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ अशोकनगर के मुंगावली...