20 C
London
Wednesday, July 9, 2025
Homeराजनीतिबीजेपी कांग्रेस में शुरू हुई शब्दों की जंग! राहुल गांधी का 'JJ'...

बीजेपी कांग्रेस में शुरू हुई शब्दों की जंग! राहुल गांधी का ‘JJ’ हमला, बीजेपी ने किया पलटवार

Published on

नई दिल्ली

भारतीय राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर तीखा हमला बोला है। राहुल ने भारत की विदेश नीति को फेल बताते हुए जयशंकर से कुछ सवाल पूछे हैं, जिन्हें उन्होंने ‘JJ’ कहकर संबोधित किया। इस ‘JJ’ की गुत्थी ने न केवल कांग्रेस में बल्कि बीजेपी में भी हंगामा मचा दिया है।

JJ का रहस्य: जयशंकर या कुछ और?
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया। उनके सवालों ने सबका ध्यान खींचा…
– भारत को बार-बार पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा जा रहा है?
– पाकिस्तान की निंदा में कोई देश भारत का साथ क्यों नहीं दे रहा?
– डोनाल्ड ट्रंप को भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के लिए किसने बुलाया?

लेकिन असली धमाका ‘JJ’ शब्द ने किया। कांग्रेस के पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत ने इसका मतलब बताने से इनकार कर दिया। एक नेता ने मजाक में कहा, ‘पहला J तो जयशंकर है, लेकिन दूसरा J? हो सकता है जोकर, झूठा, जयचंद या मीर जाफर।’ यह सुनकर कांग्रेस में कुछ लोग हैरान हैं, तो कुछ को लगता है कि यह ‘खेल’ ठीक नहीं। एक सीनियर नेता ने कहा, ‘सवाल पूछने का यह तरीका गलत है। हमें बीजेपी से अलग दिखना चाहिए।’

कांग्रेस का विदेशी मिशन, राहुल का देसी तंज
राहुल गांधी ने यह हमला तब बोला, जब कांग्रेस के कई नेता विदेशों में हैं। ये नेता वहां पाकिस्तान से जुड़े आतंकवाद के मुद्दे पर भारत सरकार का पक्ष रख रहे हैं। लेकिन राहुल ने देश में रहकर विदेश नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने जयशंकर के पुराने बयानों का हवाला देते हुए पूछा कि क्या भारत ने पाकिस्तान को आतंकी ठिकानों पर हमले की जानकारी पहले दी थी।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने तो जयशंकर को मुखबिर तक कह डाला, जिसे पार्टी के कुछ नेताओं ने ज्यादा बताया। एक नेता ने कहा, ‘राहुल लोकसभा में नेता विपक्ष हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। यह काम प्रवक्ताओं का है।’

बीजेपी का पलटवार
बीजेपी ने राहुल के बयानों को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “राहुल गांधी के बयान पाकिस्तान के लिए फायदेमंद हैं। उन्हें तय करना होगा कि वे भारत के नेता हैं या पाकिस्तान के ‘निशान-ए-पाकिस्तान’।” भाटिया ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल भारतीय सेना का मनोबल तोड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की नेता मरियम नवाज ने माना कि भारत ने उनके 9 आतंकी लॉन्चपैड और 11 हवाई ठिकाने तबाह किए। लेकिन राहुल गांधी भारतीय सेना के खिलाफ बोल रहे हैं। यह उनकी भारत विरोधी सोच दिखाता है।”

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने साधा निशाना
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि 1991 में भारत-पाकिस्तान के बीच एक समझौता हुआ था, जिसमें दोनों देश एक-दूसरे को सैन्य गतिविधियों की जानकारी देते थे। दुबे ने कहा, “यह समझौता कांग्रेस के समर्थन से हुआ। अब राहुल जयशंकर पर सवाल उठा रहे हैं?”कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि 1991 में उन्होंने चंद्रशेखर सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। लेकिन दुबे ने जवाब दिया, “यह समझौता 1992 में लागू हुआ, जब कांग्रेस की सरकार थी।”

विदेश मंत्रालय की सफाई
विदेश मंत्रालय ने जयशंकर के बयानों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया। मंत्रालय ने कहा, ‘तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है। जयशंकर की बातों का गलत मतलब निकाला गया।’राहुल गांधी के ‘JJ’ वाले तंज ने राजनीति में नया बवंडर खड़ा कर दिया है। एक तरफ कांग्रेस अपनी रणनीति पर अड़ी है, तो दूसरी तरफ बीजेपी इसे ‘पाकिस्तान परस्ती’ बता रही है। क्या राहुल गांधी इस मुद्दे को और आगे बढ़ाएंगे? या फिर ‘JJ’ का रहस्य अनसुलझा रहेगा? यह देखना दिलचस्प होगा।

Latest articles

समय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भेल भोपालसमय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर,पिछड़ा वर्ग...

BHEL में ITI पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती 515 पदों पर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

BHEL : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने ITI पास युवाओं के लिए नौकरी...

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: ढाबे की दीवार गिरी एक महिला की मौत 10 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया....

More like this

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

MP BJP अध्यक्ष पद पर सस्पेंस ख़त्म होने वाला है 2 जुलाई को होगा बड़ा ऐलान

MP BJP: मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए पिछले 6 महीने...

Jitu Patwari FIR: जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ FIR: अशोकनगर मामले में नया मोड़ युवक ने वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप

Jitu Patwari FIR: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ अशोकनगर के मुंगावली...