17.5 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराजनीतिपाकिस्तानी गोलाबारी को राहुल गांधी ने क्या बता दिया, जिसे बीजेपी बता...

पाकिस्तानी गोलाबारी को राहुल गांधी ने क्या बता दिया, जिसे बीजेपी बता रही ‘आतंकवाद पर लीपापोती’

Published on

नई दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। BJP का कहना है कि राहुल गांधी आतंकवाद पर ‘लीपापोती’ कर रहे हैं। दरअसल, राहुल ने पाकिस्तान की गोलाबारी को ‘त्रासदी’ बताया है, जिसपर BJP ने आपत्ति जताई है। BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी पुंछ में हुई घटना को ‘त्रासदी’ कह रहे हैं। वे आतंकवाद के एक कृत्य को त्रासदी बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने हमारे निर्दोष नागरिकों पर हमला किया। पाकिस्तान की सेना की मानसिकता आतंकवादी है। गुरुद्वारों और स्कूलों पर हमले हुए। बच्चों की जान चली गई और राहुल गांधी इसपर ‘व्हाइटवाशिंग’ कर रहे हैं।

‘पाकिस्तान के साथ राहुल गांधी का सीधा सहयोग’
शहजाद पूनावाला ने गांधी परिवार पर पाकिस्तान के ‘आपराधिक कृत्यों’ को कवर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान पाकिस्तान के साथ ‘प्रत्यक्ष सहयोग’ जैसा है। पूनावाला ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, ‘हालांकि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है, क्योंकि कांग्रेस ने कई बार पाकिस्तान के आतंकवाद पर ‘लीपापोती’ की है… राहुल गांधी और उनके परिवार ने हमेशा पाकिस्तान के आपराधिक कृत्यों को कवर फायर दिया है… राहुल गांधी को इसे त्रासदी बताकर अपनी कॉमेडी बंद करनी चाहिए… यह न तो एक प्रयोग है और न ही एक संयोग; यह पाकिस्तान के साथ राहुल गांधी का सीधा सहयोग है।’

राहुल गांधी, जो लोकसभा में विपक्ष के नेता भी हैं, शनिवार को जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले के उन नागरिक क्षेत्रों में गए जो पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से हुई गोलाबारी से प्रभावित हुए थे। अपनी यात्रा के दौरान, कांग्रेस सांसद उन निवासियों और परिवारों से मिले, जिन्होंने हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया था। उन्होंने उन्हें यह भी आश्वासन दिया कि वे राष्ट्रीय स्तर पर उनकी चिंताओं को उठाएंगे। राहुल गांधी ने कहा, ‘यह एक बड़ी त्रासदी थी, और कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। बहुत नुकसान हुआ है। मैंने लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की। उन्होंने मुझसे अनुरोध किया है कि मैं इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाऊं, और मैं ऐसा करूंगा।’

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस शाह का विपक्ष पर गुस्सा जानें क्या कहा राजनाथ सिंह ने

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस शाह का विपक्ष पर गुस्सा जानें क्या कहा...

PM MODI MANN KI BAAT: PM मोदी की मन की बात ज्ञान भारतम मिशन और देश की उपलब्धियों पर की चर्चा

PM MODI MANN KI BAAT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो...

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेताया बिहार में ‘SIR’ प्रक्रिया पर विपक्ष चुप नहीं बैठेगा

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेताया: बिहार में 'SIR' प्रक्रिया पर विपक्ष चुप...