20.4 C
London
Tuesday, July 8, 2025
Homeखेल9 चौके और 6 छक्के... विजय हजारे ट्रॉफी में आया अब्दुल समद...

9 चौके और 6 छक्के… विजय हजारे ट्रॉफी में आया अब्दुल समद का तूफान, गदगद हो रही होगी लखनऊ सुपर जायंट्स!

Published on

नई दिल्ली

भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार खिलाड़ी अब्दुल समद ने कोहराम मचा दिया। उन्होंने जम्मू और कश्मीर के लिए खेलते हुए मिजोराम के खिलाफ दमदार शतक लगाया है। समद ने सिर्फ 64 गेंदों में 112 रन ठोक डाले हैं। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के भी लगाए।

उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 175 का था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अब्दुल समद को 4.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा था। बता दें कि समद को सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। वहीं उनके लिए राइट टू मैच कार्ड भी हैदराबाद ने नहीं इस्तेमाल किया। आईपीएल 2025 में समद लखनऊ की जर्सी में अब खेलते हुए नजर आएंगे।

अब्दुल समद का करियर
23 साल के अब्दुल समद ने 2020 में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए डेब्यू किया था। हालांकि आईपीएल में वह अब तक अपने आप को पूरी तरह से साबित नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 50 मैचों में 146 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 577 रन बनाए हैं। आईपीएल के अलावा अब्दुल समद ने 28 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 6 शतक और इतने ही अर्धशतक के चलते 1567 रन बनाए हैं।

जम्मू और कश्मीर ने दिया 378 रन का टारगेट
मिजोराम के कप्तान ने जम्मू और कश्मीर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि यह फैसला उनका काफी गलत साबित हुआ। जम्मू और कश्मीर ने तूफानी बल्लेबाजी के चलते निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 377 रन बना डाले। अब्दुल समद ने सर्वाधिक 112 रन बनाए।

इसके अलावा लोन नासिर (72 रन),शुभम खजूरिया (60 रन) और विवरांत शर्मा (57 रन) ने अर्धशतक ठोका। कप्तान पारस डोगरा ने भी 39 रन की पारी खेली। मिजोराम के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट बॉबी जोथानसंगा ने लिए। वहीं एक-एक सफलता मोहित जंगरा, केसी करिअप्पा और लालरीतरेंगा को मिली।

Latest articles

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: ढाबे की दीवार गिरी एक महिला की मौत 10 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया....

Cancer Causes And AIIMS Research:AIIMS की नई रिसर्च का बड़ा खुलासा क्या ओरल हाइजीन से रोका जा सकता है कैंसर

Cancer Causes And AIIMS Research: कैंसर सिर्फ़ खान-पान या जीवनशैली से जुड़ा नहीं है....

MP PHQ Transfer Orders:मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल 9 पुलिस इंस्पेक्टर EOW और लोकायुक्त में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए

MP PHQ Transfer Orders: मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को प्रशासनिक आदेश जारी करते...

More like this