18.3 C
London
Tuesday, July 8, 2025
Homeखेलबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद BBL में मचाया धमाल, स्टीव स्मिथ ने तो...

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद BBL में मचाया धमाल, स्टीव स्मिथ ने तो कमाल ही कर दिया

Published on

नई दिल्ली:

हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दमदार खेल दिखाने वाले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अब टी20 में धमाल मचा रहे हैं। स्मिथ बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाकर धमाल मचा दिया है। इस मैच में स्मिथ ओपनिंग करने उतरे और वह नाबाद पवेलियन वापस लौटे।

मुकाबले में स्टीव ने 121 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 10 चौके भी लगाए। इ इस दौरान स्मिथ ने अपने शतक को पूरा करने में सिर्फ 58 गेंद का सामना किया। बता दें कि ये उनके टी20 करियर का चौथा शतक है जबकि बिग बैश लीग में ये उनका तीसरा तिसरा शतक था।

फॉर्म में लौट चुके हैं स्मिथ
बता दें कि पिछले कुछ समय से स्टीव स्मिथ अपने फॉर्म में नहीं चल रहे थे, लेकिन भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने कमाल का खेल दिखाते हुए दो शानदार शतकीय पारी खेली। यही कारण है कि वह बिग बैश लीग में भी अपने बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं। खास तौर से बीबीएल में स्मिथ ने कमाल का खेल दिखाया है। यही वजह है कि अब ये मांग की जाने लगी है कि स्मिथ को चैंपियंस की ट्रॉफी की टीम में शामिल किया जाए।

हालांकि, इस बात की पूरी संभावना है कि वह श्रीलंका दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होंगे। दरअसल टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस ने ऐलान किया था कि वह ब्रेक जाना चाहते हैं। इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि कमिंस चोटिल हैं। इस वजह से वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन सबसे बड़ी चिंता उनके चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलने को आ रही है।

Latest articles

बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री को दिया ज्ञापन

भेल भोपाल।बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री...

Grah Pravesh Niyam Sawan: सावन में नए घर में जाना शुभ या अशुभ जानें ज्योतिषीय नियम और मुहूर्त!

Grah Pravesh Niyam Sawan: चातुर्मास की शुरुआत 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी के साथ...

More like this