22.8 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeखेलभारतीय बल्लेबाजों के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने, अब गेंदबाजों की बारी

भारतीय बल्लेबाजों के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने, अब गेंदबाजों की बारी

Published on

चटगांव

भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी। शुभमन गिल के साथ ही चेतेश्वर पुजारा ने शतकीय पारी खेली। बांग्लादेश को आखिरी पारी में जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए थे।

भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन
बांग्लादेश ने 133/8 रन के स्कोर से आगे खेलने शुरू किया। कुलदीप यादव ने इबादत हुसैन और फिर अक्षर पटेल ने मेहदी हसन मिराज (25) को अक्षर पटेल ने आउट किया। बांग्लादेश की पारी 150 रनों पर सिमट गई। कुलदीप यादव ने 5 जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिये। भारतीय टीम के पास फॉलोऑन देने का मौका था। लेकिन कप्तान केएल राहुल ने फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम को पहली पारी में 254 रनों की बढ़त मिली।

गिल और पुजारा का शतक
कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल ने धीमी लेकिन ठोस शुरुआत की। राहुल 62 गेंद खेलकर पिच पर सेट हो चुके थे। लेकिन खलीद अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में 23 रन बनाकर आउट हो गए। पहले विकेट के लिए भारत की सलामी जोड़ी ने 70 रन जोड़े। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने गिल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई। गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने 3 छक्के और 10 चौकों की मदद से 152 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली।

उनके आउट होने के बाद पुजारा ने तेजी से रन बनाए। 87 गेंदों पर फिफ्टी पूरी करने वाले पुजारा ने 130 गेंदों पर शतक जड़ दिया। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट शतक जनवरी 2019 में लगाया था। इस शतक के लिए उन्हें 52 पारियों का इंतजार करना पड़ा। यह पुजारा की टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक भी है। भारत ने अपनी दूसरी पारी पुजारा के शतक के साथ ही 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी। विराट कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की नहीं मिली सफलता
बांग्लादेश को चौथी पारी में जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य मिला। भारत ने तीसरे दिन स्टंप्स से पहले 12 ओवर की गेंदबाजी की लेकिन एक भी सफलता नहीं मिली। नजमुल हुसैन शंटो 25 और जाकिर हसन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। मेजबान टीम को मुकाबला अपने नाम करने के लिए अभी भी 471 रनों की जरूरत है। वहीं टीम इंडिया को 10 विकेट चाहिए।

Latest articles

Obesity Causes And Solutions: मोटापा घटाने के लिए PM मोदी की सलाह अब ‘ईट राइट मूवमेंट’ से घटेगा वज़न, जानें आसान तरीक़े

Obesity Causes And Solutions: दुनियाभर में लोग मोटापे की समस्या से परेशान हैं. यह...

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

More like this

T20 World Cup 2026: 13वीं टीम ने मारी एंट्री, अब भारत-पाक मुकाबले पर सबकी नज़र

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अब सिर्फ़...

Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद भी होगा एशिया कप भारत-पाक भिड़ंत सितंबर में UAE में होंगे सभी मुक़ाबले

Asia Cup 2025:पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और बिगड़...