12.7 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeखेलबुमराह से छिन गया नंबर-1 का ताज... कोहली और ऋषभ पंत को...

बुमराह से छिन गया नंबर-1 का ताज… कोहली और ऋषभ पंत को भी हुआ नुकसान

Published on

नई दिल्ली,

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (30 अक्टूबर) को पुरुष टेस्ट खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तगड़ा झटका लगा है. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गए हैं.

मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के दौरान शानदार लय में चल रहे दाएं हाथ के गेंदबाज रबाडा ने हाल ही में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 9 विकेट झटक कर इस प्रारूप में अपने 300 विकेट पूरे किए थे. साउथ अफ्रीका ने मीरपुर में खेले गए इस मैच को 9 विकेट से जीता था.

बुमराह को हुआ दो पायदान का नुकसान
बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में एक भी विकेट नहीं ले सके थे. वह दो स्थान नीचे खिसककर तीसरे पायदान पर आ गए है. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर हैं. भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी दो स्थान के नुकसान के साथ चौथी रैंकिंग पर खिसक गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी शीर्ष पांच गेंदबाजों में शामिल हैं.

रावलपिंडी में हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली शीर्ष 10 में नए सदस्य हैं भारत पर ऐतिहासिक सीरीज जीत के दौरान न्यूजीलैंड के नायक बन कर उभरे मिचेल सेंटनर ने अपनी रैंकिंग में 30 स्थान की सुधार की. पुणे टेस्ट में 13 विकेट लेने वाला यह बाएं हाथ का स्पिनर रैकिंग में 44वें स्थान पर पहुंच गया है.

कोहली और पंत को भी रैंकिंग में नुकसान
बल्लेबाजों की रैंकिंग में ओपनर यशस्वी जयसवाल को भी फायदा हुआ है. पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 और 77 रनों का योगदान देने वाले यशस्वी एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए. वह इस फॉर्मेट में भारत के टॉप रैंक के बल्लेबाज बने हुए हैं.

विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और विराट कोहली की बल्लेबाजी रैंकिंग में गिरावट आई है. दोनों को ही बम्पर नुकसान हुआ है. पंत जहां 5 स्थान गिरकर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं कोहली 6 स्थान फिसलकर 14वें पायदान पर आ गए हैं.

इन खिलाड़ियों को हुआ बम्पर फायदा
न्यूजीलैंड के डेवोन कोन्वे (8 पायदान ऊपर 28वें), टॉम लाथम (6 पायदान ऊपर 34वें) और ग्लेन फिलिप्स (16 पायदान ऊपर 45वें) और साउथ अफ्रीका के काइल वेरिन (14 पायदान ऊपर 32वें) ने इस रैंकिंग में शानदार बढ़त हासिल की है.

टेस्ट ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भारतीय रवींद्र जडेजा (नंबर एक) और अश्विन (नंबर दो) पर काबिज हैं. दोनों ने रैंकिंग में अच्छी बढ़त बनाई हुई है. बांग्लादेश के स्टार मेहदी हसन दो स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था.

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

More like this

T20 World Cup 2026: 13वीं टीम ने मारी एंट्री, अब भारत-पाक मुकाबले पर सबकी नज़र

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अब सिर्फ़...

Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद भी होगा एशिया कप भारत-पाक भिड़ंत सितंबर में UAE में होंगे सभी मुक़ाबले

Asia Cup 2025:पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और बिगड़...