9.7 C
London
Tuesday, January 20, 2026
Homeखेलपिता का हर हफ्ते 3 बार डायलिसिस, हालत नाजुक, IPL में रन...

पिता का हर हफ्ते 3 बार डायलिसिस, हालत नाजुक, IPL में रन बरसाते बेटे को देख खुश हो जाते हैं

Published on

नई दिल्ली

आईपीएल 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को धर्मशाला में 37 रन से हराया। पीबीकेएस की इस जीत में उनके ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 48 गेंद का सामना कर 7 छक्के और 6 चौक की मदद से 91 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, वह अपने शतक से चूक गए। प्रभसिमरन इस सीजन लगातार रन बना रहे हैं। वह पीबीकेएस के लिए अब तक आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं अब प्रभसिमरन सिंह के बड़े पापा (बड़े अंकल) ने बातचीत करते हुए बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि प्रभसिमरन के पिता सुरजीत सिंह की हफ्ते में 3 बार डायलिसिस होती है और वह सिर्भ जभी हंसते जब प्रभसिमरन बैटिंग कर रहे होते हैं।

मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं प्रभसिमरन के पिता
प्रभसिमरन के पिता सरदार सुरजीत सिंह आजकल मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं और उन्हें हफ्ते में तीन बार डायलिसिस करवानी पड़ती है। ऐसे मुश्किल समय में, पिच पर पीबीकेएस के लिए प्रभसिमरन का प्रदर्शन किसी तरह सुरजीत सिंह के चेहरे पर मुस्कान वापस लाने में कामयाब रहा है। सुरजीत सिंह के भाई सतविंदर पाल सिंह ने बताया, ‘आजकल वह सिर्फ तभी मुस्कुराते हैं जब वह प्रभसिमरन को आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं।’

प्रभसिमरन के पिता सरदार सुरजीत सिंह आजकल मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं और उन्हें हफ्ते में तीन बार डायलिसिस करवानी पड़ती है। ऐसे मुश्किल समय में, पिच पर पीबीकेएस के लिए प्रभसिमरन का प्रदर्शन किसी तरह सुरजीत सिंह के चेहरे पर मुस्कान वापस लाने में कामयाब रहा है। सुरजीत सिंह के भाई सतविंदर पाल सिंह ने बताया, ‘आजकल वह सिर्फ तभी मुस्कुराते हैं जब वह प्रभसिमरन को आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘उनकी हफ्ते में तीन बार डायलिसिस होती है। बड़े भाई होने के नाते, मैं वह दर्द नहीं देख सकता जो वह सह रहे हैं। जब डॉक्टर घर पर डायलिसिस के लिए आते हैं तो मुझे घर से बाहर निकलना पड़ता है। ऐसा कोई दिन नहीं गया जब मैंने यह प्रार्थना नहीं की कि यह मेरे छोटे भाई के साथ नहीं होना चाहिए।’

जब कैमरा सिम्मू पर होता है तो वह मुस्कुराते हैं…
जब प्रभसिमरन अपनी बल्लेबाजी से पूरे देश में धूम मचा रहे हैं तो उनके पिता और बड़े पापा पटियाला में टेलीविजन के सामने बैठकर उनके प्रदर्शन का आनंद लेते हैं। वास्तव में, जब सुरजीत अपने बेटे प्रभसिमरन को खराब शॉट खेलते हुए देखते हैं, तो वह टीवी के सामने चिल्लाते हैं। कहते हैं कि उसे सावधानी से खेलना चाहिए।

सतविंदर पाल सिंग ने आगे बताया, ‘पंजाब किंग्स के हर मैच से पहले, मैं उन्हें लिविंग रूम में ले जाता हूं। हम साथ में मैच देखते हैं और हर बार जब कैमरा सिम्मू पर होता है तो वह मुस्कुराते हैं। अगर सिम्मू रन बनाता है तो वह मुस्कुराते और हंसते रहते हैं। उन पलों में वह अपना दर्द भूल जाते हैं। अगर सिम्मू खराब शॉट खेलता है, तो वह चिल्लाते हैं, ‘खोते आराम नाल खेल (बेवकूफ, आराम से खेल)।’

Latest articles

कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल का भेल भोपाल दौरा तकनीकी विभागों का निरीक्षण, प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित

भोपाल।कोरिया गणराज्य (रिपब्लिक ऑफ कोरिया) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

नववर्ष मिलन समारोह 2026 में सांस्कृतिक और प्रतिभा सम्मान का आयोजन—उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद में नवीन कार्यकारिणी का गठन

भोपाल।उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह 2026 का भव्य आयोजन...

बीएचईएल ने जारी किए दिसंबर तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे

भेल नई दिल्ली।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही...

व्यापारियों के विरोध के बावजूद विजय मार्केट बरखेड़ा में बीएचईएल प्रशासन ने अवैध कब्जों के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई

भेल भोपाल । बीएचईएल भोपाल के महाप्रबंधक  टीयू सिंह एवं टाउनशिप प्रमुख प्रशांत पाठक के...

More like this