6.7 C
London
Sunday, November 9, 2025
Homeखेलहार्दिक की किस्मत अब रोहित के हाथ में, जरा सी चूक और...

हार्दिक की किस्मत अब रोहित के हाथ में, जरा सी चूक और हो जाएंगे विश्व कप से बाहर, जानें कैसे

Published on

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम का स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का इसी साल होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने का सपना टूट सकता है। हार्दिक फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। आईपीएल के ठीक बाद विश्व कप की शुरुआत होगी, लेकिन उससे पहले हार्दिक पंड्या की फिटनेस एक चिंता बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 विश्व कप के लिए टीम को लेकर मुंबई में एक बैठक हुई।

इस बैठक में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग में गेंदबाजों को लेकर चर्चा हुई। इससे जो बात निकलकर सामने आई है उससे यह लग रहा है कि हार्दिक पंड्या के लिए राह आसान नहीं रहने वाली है। क्योंकि इस बैठक में इशारा किया गया है कि हार्दिक को टी20 विश्व कप की टीम में तभी जगह मिल पाएगी जब वह गेंद से भी दमदार खेल दिखाएंगे।

क्यों कटेगा टी20 विश्व कप से हार्दिक का पत्ता?
लिमिटेड ओवरों में हार्दिक पंड्या एक खतरनाक खिलाड़ी हैं। अगर वह टीम के लिए गेंदबाजी करें तो वह और भी घातक हो जाते हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी ही अब उनके रास्ते में आ रही है। दरअसल हार्दिक लंबे समय से बैक इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके गेंदबाजी में उनका योगदान कम होता जा रहा है। यही कारण है कि उनके गेंदबाजी का स्तर नीचे आया है।

बता दें कि टी20 विश्व कप के लिए इसी महीने के अंत में भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी और हार्दिक पंड्या के लिए साफ तौर से यह कह दिया गया है कि उनकी जगह टीम में तभी बन पाएगी जब मुंबई के लिए आईपीएल 2024 के बचे हुए सभी मैचों में गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाएंगे। क्योंकि एक ऑलराउंडर के तौर पर उनका हालिया फॉर्म बहुत ही खराब रहा है।

कैसा रहा है हार्दिक का IPL 2024 में प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक का आईपीएल के 17वें सीजन में गेंद और बैट दोनों से बुरा हाल रहा है। वह ना तो बैटिंग में और ना ही बॉलिंग कमाल दिखा पा रहे हैं। बल्लेबाजी में हार्दिक अब तक ने 6 मैचों में सिर्फ 131 रन ही बना सके हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 6 मुकाबलों में सिर्फ 11 ओवर डालें, जिसमें उन्हें 132 रन पड़े और 3 विकेट ही हासिल कर पाए जबकि दो मैच तो ऐसे रहे जिसमें उन्होंने गेंदबाजी ही नहीं की।

Latest articles

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

More like this

Arshdeep Singh के साथ क्यों हो रहा है ‘अन्याय’? कोचिंग स्टाफ ने बताया- बार-बार प्लेइंग-11 से बाहर रहने की असली वजह

टी20 फॉर्मेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद, भारतीय टीम के बाएं हाथ...

IND vs AUS चौथा T20I: क्या संजू सैमसन फिर होंगे बाहर? शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा की होगी वापसी? जानें टीम इंडिया की...

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पाँच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़...

टीम इंडिया में चयन न होने पर सरफराज खान ने तोड़ी चुप्पी! दिया सिर्फ एक शब्द का जवाब, खिलाड़ियों ने भी किया सपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम में जगह न मिलने पर लगातार नजरअंदाज किए जा रहे युवा...