8.6 C
London
Thursday, January 22, 2026
HomeखेलIND vs NZ 2nd T20I: अब पैसे उड़ाने की ज़रूरत नहीं! रायपुर...

IND vs NZ 2nd T20I: अब पैसे उड़ाने की ज़रूरत नहीं! रायपुर में मचेगा सूर्या की सेना का गदर, जानें कब और कहाँ देखें ‘एकदम फ्री’ में LIVE?

Published on

IND vs NZ 2nd T20I: नागपुर में कीवी टीम की धज्जियां उड़ाने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें रायपुर फतह करने पर हैं। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय सातवें आसमान पर है और सीरीज के दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। नागपुर में मिली 48 रनों की धमाकेदार जीत ने यह साबित कर दिया है कि युवा भारत अब किसी भी चुनौती के लिए तैयार है। अगर आप भी इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाना चाहते हैं और वह भी बिना अपनी जेब ढीली किए, तो यहाँ हम आपको मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और फ्री टेलीकास्ट की पूरी ‘देसी’ डिटेल बता रहे हैं।

रायपुर के मैदान पर मचेगा ‘सूर्या’ का कोहराम

सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। नागपुर की जीत के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। भारतीय फैंस को एक बार फिर अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी और अर्शदीप-बुमराह की जोड़ी से घातक गेंदबाजी की उम्मीद है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम वापसी के लिए बेताब होगी, लेकिन रायपुर की पिच पर भारतीय स्पिनर्स का जादू चल गया, तो कीवी बल्लेबाजों के पसीने छूटना तय है।

6:30 बजे होगा टॉस का असली ‘तमाशा’

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे किया जाएगा। रायपुर का यह स्टेडियम अपनी बेहतरीन आउटफील्ड और फैंस के शोर के लिए जाना जाता है। शाम ढलते ही यहाँ दूधिया रोशनी में जब बुमराह की यॉर्कर और सूर्या के ‘सुपला शॉट’ दिखेंगे, तो नजारा देखने लायक होगा। मैच की हर गेंद का रोमांच आप घर बैठे बिना किसी रुकावट के देख सकते हैं।

DD Sports और JioCinema पर होगी ‘बल्ले-बल्ले’

अगर आप सोच रहे हैं कि मैच देखने के लिए मोटी रकम खर्च करनी होगी, तो आप गलत हैं। टीवी पर आप इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकते हैं। लेकिन अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं, तो DD Sports चैनल पर इसे बिल्कुल ‘फ्री’ में देख सकते हैं। वहीं, मोबाइल यूजर्स के लिए JioCinema ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में उपलब्ध होगी। यानी आप ऑफिस में हों या घर पर, मैच का रोमांच आपसे दूर नहीं रहेगा।

युवा जोश और अनुभव का दिखेगा खतरनाक कॉम्बिनेशन

नागपुर वनडे के हीरो रहे अभिषेक शर्मा से रायपुर में भी बड़ी पारी की उम्मीद है। उनकी निडर बल्लेबाजी ने कीवी गेंदबाजों की लय बिगाड़ दी है। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी शुरुआती ओवर्स में ही शिकार करने के लिए तैयार है। न्यूजीलैंड की टीम को अगर इस मैच में बने रहना है, तो उन्हें अपने गेंदबाजी आक्रमण में बड़ा सुधार करना होगा, क्योंकि भारतीय बल्लेबाज इस समय किसी भी गेंदबाज को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहे हैं।

Read Also: कार में जबरन बैठाकर मारपीट व लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

प्लेइंग-11 में हो सकता है एक बड़ा बदलाव

जीत के बावजूद टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है। नागपुर मैच में अपनी ही गेंद पर फील्डिंग करते समय अक्षर पटेल की उंगली में गंभीर चोट लग गई थी। उनकी उंगली से खून भी निकलता देखा गया, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। बीसीसीआई ने अभी तक उनकी चोट पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है, लेकिन अगर अक्षर फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया जा सकता है। बिश्नोई की फिरकी रायपुर की पिच पर न्यूजीलैंड के लिए काल साबित हो सकती है।

Latest articles

जीभ का कैंसर (Tongue Cancer): क्या यह पूरी तरह ठीक हो सकता है? स्टेज-1 के इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज!

Tongue Cancer: अक्सर हम जीभ पर होने वाले छालों या निशानों को साधारण समझकर...

बीएचईएल भोपाल में हिंदी ई-पत्रिका “सृजन” के चतुर्थ अंक का विमोचन

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल में टूल एवं गेज विनिर्माण विभाग की...

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्लॉटर हाउस का किया निरीक्षण—बजरंग दल का महापौर निवास पर प्रदर्शन, कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू में की शिकायत

भोपाल।जिंसी स्थित स्लॉटर हाउस एवं कथित गौमांस हत्याकांड को लेकर भोपाल की राजनीति गरमा...

दादाजी धाम मंदिर में श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा

भोपाल।जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, रायसेन रोड, पटेल नगर, भोपाल में...

More like this

Babar Azam T20 World Cup 2026 Out? बाबर आज़म ने अपने ही पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी! क्या वर्ल्ड कप से कटेगा पत्ता?

T20 World Cup 2026: पाकिस्तानी क्रिकेट के 'पोस्टर बॉय' कहे जाने वाले बाबर आज़म...