23.2 C
London
Monday, July 14, 2025
Homeखेलअब भी चौथा टेस्ट जीत सकता है भारत, सिडनी में क्या है...

अब भी चौथा टेस्ट जीत सकता है भारत, सिडनी में क्या है चौथी पारी का एवरेज स्कोर, कितने रन सेफ

Published on

सिडनी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे जा रहा पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। पहली पारी में 185 रन बनाने वाले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर ढेर करके चार रन की मामूली बढ़त हासिल की। भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 141 रन बनाए और इस तरह से उसकी कुल बढ़त 145 रन की हो गई है।

दूसरी पारी में कितना स्कोर हो सकता है डिफेंड?
पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है। इसका सबूत दूसरे दिन गिरे 15 विकेट हैं जो सभी तेज गेंदबाजों ने हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन जिस तरह के हालात हैं, उन्हें देखते हुए उसके लिए लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं होगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चौथी पारी में सर्वाधिक सफल रन चेज 2006 में हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के 288 रन के लक्ष्य का पीछा किया था। वैसे एक दिलचस्प रिकॉर्ड ये भी है कि साल 2000 के बाद से सिडनी में सिर्फ एक बार 200 से ज्यादा का लक्ष्य चेज हो पाया है।

जीतने के लिए बुमराह का फिट होना जरूरी
मैच का रिजल्ट तीसरे दिन आना तय लग रहा है, लेकिन अगर भारत को लक्ष्य का बचाव करना है तो बुमराह का पूरी तरह से फिट होना जरूरी है। अगर बुमराह फिट हो जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए 175 रन का लक्ष्य हासिल करना भी मुश्किल हो जाएगा। दूसरे दिन बुमराह लंच के बाद एक ओवर करके स्कैन के लिए चले गए, उनकी अनुपस्थिति में कोहली ने टीम की कमान संभाली और गेंदबाजी में आवश्यक बदलाव करके ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर दबाव डाला।

ऋषभ पंत की 33 गेंदों में 61 रन की तूफानी पारी
भारतीय कप्तान बुमराह (33 रन देकर दो विकेट) के एहतियाती तौर पर स्कैन के लिए चले जाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा (42 रन देकर चार विकेट), मोहम्मद सिराज (51 रन देकर तीन विकेट) और नीतीश रेड्डी (32 रन देकर दो विकेट) ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। भारत अगर मैच में वापसी कर पाया तो गेंदबाजों के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 33 गेंद पर 61 रन की विस्फोटक पारी खेली।

Latest articles

भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल

भोपाल।भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल,राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही...

इंटक ने दी विदाई

भेल, भोपालइंटक ने दी विदाई,वाटर टरबाइन के महाप्रबंधक का दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में ट्रांसफर...

डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन

भेल, भोपालडायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम...

थ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

भेल, भोपालथ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान,संस्था...

More like this