8.7 C
London
Saturday, January 31, 2026
HomeखेलIPL 2026 ऑक्शन में आंद्रे रसेल के लिए मचेगी तगड़ी 'जंग'! क्या...

IPL 2026 ऑक्शन में आंद्रे रसेल के लिए मचेगी तगड़ी ‘जंग’! क्या फिर लगेगी करोड़ों की लॉटरी? ये 2 टीमें होंगी सबसे बड़े दावेदार

Published on

IPL 2026 सीज़न से पहले सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर को जारी कर दी गई है. इसमें सबसे चौंकाने वाला फ़ैसला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा आंद्रे रसेल (Andre Russell) को रिलीज़ करना रहा. रसेल 2014 से KKR के लिए खेल रहे थे और अब वह IPL 2026 के ऑक्शन पूल में उतरने के लिए तैयार हैं.

रसेल जैसा विस्फोटक ऑलराउंडर मिलना बहुत मुश्किल है. वह जितने खतरनाक गेंदबाज़ी में हैं, उतने ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी में भी हैं. भले ही KKR ने ख़राब प्रदर्शन के बाद उन्हें छोड़ा हो, लेकिन बाक़ी टीमें उन्हें हर हाल में खरीदना चाहेंगी. ऐसे में, करोड़ों की लॉटरी लगना लगभग तय है.

1. KKR ने 11 साल बाद किया रसेल को रिलीज़

आंद्रे रसेल 2014 में KKR से जुड़े थे और अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे. उनका KKR से बाहर होना सबसे बड़ा चौंकाने वाला फ़ैसला था.

  • ऑलराउंडर की मांग: IPL की हर टीम को रसेल जैसे ऑलराउंडर की ज़रूरत होती है, जो निचले क्रम में आकर मैच का रुख़ पलट सके.
  • ऑक्शन में मांग: उनकी क्षमता को देखते हुए, ऑक्शन में उनके लिए बड़ी बोली लगना तय है.

2. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) क्यों हैं मुख्य दावेदार?

चेन्नई सुपर किंग्स वह पहली टीम हो सकती है जो रसेल को खरीदने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा देगी.

  • ऑलराउंडर की कमी: CSK ने रवींद्र जडेजा और सैम करन जैसे दो प्रमुख ऑलराउंडरों को खो दिया है.
  • फिनिशर की ज़रूरत: एमएस धोनी के अलावा टीम को अब निचले क्रम में एक मज़बूत फिनिशर की सख़्त ज़रूरत है, और रसेल इस भूमिका में एकदम फिट बैठते हैं.
  • पर्स में पैसा: CSK के पास ऑक्शन में जाने के लिए ₹43.4 करोड़ का बड़ा पर्स बचा हुआ है, जिससे वे रसेल पर बड़ी बोली लगाने में सक्षम हैं.

3. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भी होगी निगाह

आंद्रे रसेल को खरीदने की दौड़ में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) भी एक मज़बूत दावेदार हो सकती है.

  • निचले क्रम की समस्या: SRH को भी निचले क्रम में एक ऐसे बल्लेबाज़ की कमी महसूस होती रही है जो ताबड़तोड़ रन बना सके. रसेल उनकी बल्लेबाज़ी लाइनअप को गहराई दे सकते हैं.
  • पर्स की स्थिति: SRH के पास भी ₹25.5 करोड़ का अच्छा-ख़ासा पर्स बैलेंस है, जिससे वह नीलामी में रसेल को हासिल करने के लिए कड़ी टक्कर दे सकती है.

यह भी पढ़िए: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े भोजपाल महोत्सव मेले में उमड़ रही भारी भीड़रविवार को 20 हजार से ज्यादा लोगों ने की शिरकत49 दिनों तक…

4. दो टीमों के बीच बिडिंग वॉर तय

CSK और SRH दोनों की ज़रूरतें रसेल के प्रोफाइल से पूरी होती हैं, इसलिए ऑक्शन में इन दोनों टीमों के बीच बिडिंग वॉर (बोली की जंग) छिड़ना लगभग निश्चित है.

  • करोड़ों का दांव: रसेल को एक बार फिर करोड़ों रुपये मिल सकते हैं, जो उनकी क्षमता और अनुभव को देखते हुए लाजिमी है.

Latest articles

बीएचईएल की पहल: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विक्रेता किए गए सम्मानित

भोपाल भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) की भोपाल इकाई द्वारा गत दिवस वेंडर रिकग्निशन प्रोग्राम...

संविदा कर्मचारियों के लिए —बड़ी घोषणा सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- 2023 की महापंचायत के वादे होंगे पूरे, बनेगी उच्च स्तरीय समिति

भोपाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संविदा और सहायक कर्मचारियों के हितों को...

शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष के बीच घंटों चली चर्चा

भोपाल भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भले ही...

More like this