23.2 C
London
Monday, July 14, 2025
Homeखेलगंभीर को मनोज तिवारी बता रहे थे क्रेडिट चोर... राणा ने यूं...

गंभीर को मनोज तिवारी बता रहे थे क्रेडिट चोर… राणा ने यूं बिना नाम लिए निकाली भड़ास

Published on

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर उनके पूर्व केकेआर के टीममेट मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गंभीर की जमकर आलोचना की है, जिसपर अब नीतीश राणा ने कोलकाता नाइटराइडर्स में उनके कोच रहे गौतम गंभीर का बचाव किया है। दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने न्यूज18 बांग्ला से कहा, ‘गंभीर ने अकेले दम पर केकेआर को खिताब तक नहीं पहुंचाया क्योंकि हम सभी ने एक युनिट के रूप में प्रदर्शन किया। ‘जैक कैलिस, सुनील नरेन और मैं, सभी ने इसमें योगदान दिया। लेकिन इसका श्रेय किसने लिया? एक ऐसा वातावरण और पीआर है जो उसे सारा श्रेय लेने की अनुमति देता है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘गौतम गंभीर पाखंडी हैं। वह जो कहता है वह नहीं करता है। कप्तान (रोहित) मुंबई से है, अभिषेक नायर मुंबई से है। रोहित को सबसे आगे धकेल दिया गया है। जलाज सक्सेना के लिए बोलने वाला कोई नहीं है। वह अच्छा प्रदर्शन करता है लेकिन चुप रहता है। गेंदबाजी कोच का क्या उपयोग है? कोच जो भी कहेगा, वह मान जाएगा। मोर्ने मोर्कल लखनऊ सुपर जायंट्स से आए थे। अभिषेक नायर गंभीर के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स में थे और भारतीय मुख्य कोच को पता है कि वह उनके निर्देशों के खिलाफ नहीं जाएंगे।’

मनोज तिवारी के इस बयान पर नीतीश राणा ने किया यह ट्वीट
नीतीश राणा ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘आलोचना फैक्ट्स पर आधारित होनी चाहिए न कि व्यक्तिगत असुरक्षाओं (personal insecurities)पर। गौती भैया उन सबसे निस्वार्थ खिलाड़ियों में से एक हैं जिनसे मैं कभी मिला हूं। संकट के समय में वह किसी अन्य की तरह जिम्मेदारी निभाता है। प्रदर्शन को किसी पीआर की आवश्यकता नहीं है। ट्रॉफियां अपने लिए बोलती हैं।’बता दें कि गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत ने पिछले 8 टेस्ट मैच में से 6 मुकाबले हारे हैं जबकि 1 मैच जीता है और 1 मैच ड्रॉ रहा है।

Latest articles

भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल

भोपाल।भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल,राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही...

इंटक ने दी विदाई

भेल, भोपालइंटक ने दी विदाई,वाटर टरबाइन के महाप्रबंधक का दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में ट्रांसफर...

डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन

भेल, भोपालडायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम...

थ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

भेल, भोपालथ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान,संस्था...

More like this