25.3 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeखेलद‍िल्ली-पानीपत से भी छोटे देश के ख‍िलाड़ी ने नीरज को पीछे छोड़ा,...

द‍िल्ली-पानीपत से भी छोटे देश के ख‍िलाड़ी ने नीरज को पीछे छोड़ा, फेंका 90M से ज्यादा का थ्रो

Published on

नई दिल्ली,

लुसाने डायमंड लीग 2024 में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने पहले स्थान हास‍िल किया. वहीं नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे. अपने आख‍िरी प्रयास में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.61 मीटर का थ्रो किया. वहीं नीरज चोपड़ा ने 89.49m का थ्रो किया.

यहां ध्यान देने वाली बात है कि एंडरसन पीटर्स ज‍िस ग्रेनाडा देश से ताल्लुक रखते हैं, उसका क्षेत्रफल भारत के कई शहरों से भी कम है. ग्रेनेडा का क्षेत्रफल 344 वर्ग किलोमीटर है. इसकी तुलना में दिल्ली का क्षेत्रफल 1,483 वर्ग किलोमीटर है. वहीं नीरज चोपड़ा का होमटाउन पानीपत का क्षेत्रफल 1,268 वर्ग क‍िलोमीटर है.

एंडरसन पीटर्स की बात की जाए तो उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर जैवल‍िन फेंककर अपने नाम क‍िया. पेर‍िस ओलंप‍िक में 8 अगस्त को भारत के नीरज चोपड़ा ने स‍िल्वर मेडल जीता. तब नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर भारत को स‍िल्वर मेडल दिलाया. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल झटका था.
सम्बंधित ख़बरें

ग्रेनाडा ने ओलंप‍िक में जीते हैं कुल 5 मेडल
ग्रेनाडा ने पहली बार 1984 में ओलंपिक खेलों में भाग लिया था और तब से हर बार वह ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहा है. ग्रेनाडा ने 2012 में अपना पहला पदक जीता, यह एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल के तौर पर. ओलंप‍िक में अब तक ग्रेनाडा कुल 5 मेडल जीत चुका है. पेर‍िस ओलंपिक में ग्रेनाडा ने कुल 6 एथलीट भेजे थे, इनमें दो ख‍िलाड़‍ियों ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इनमें एक मेडल तो एंडरसन पीटर्स के नाम था और एक व‍िक्टर लिंडन (VICTOR Lindon) ने डेकाथलन (Decathlon) में जीता था.

टॉप 6 में जगह बनाना जरूरी
डायमंड लीग के 3 लेग मुकाबले हो चुके हैं. अब तक नीरज चोपड़ा ने 2 लेग मुकाबलों में 14 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं. वहीं एंडरसन पीटर्स 3 लेग में 21 प्वाइंट्स हास‍िल कर चुके हैं. लुसाने डायमंड लीग के बाद अब फाइनल के लिए आखिरी लेग मुकाबला 5 सितंबर को ज्यूरिख में होना है.

लेग मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-6 में रहने वाले जैवलिन थ्रोअर्स को ही डायमंड लीग के फाइनल में जगह मिलेगी. अब तक 3 लेग मुकाबले हुए हैं. इसमें से नीरज ने दोहा और यह लुसाने में हुए डायमंड लीग मुकाबले खेले हैं. दोनों ही लीग में नीरज दूसरे नंबर पर रहे हैं और 7-7 अंक हासिल किए. वहीं एंडरसन को दोहा में 6, पेरिस में 7 तो लुसाने में 8 प्वाइंट्स मिले.

डायमंड लीग का ऐसा है प्वाइंट्स स‍िस्टम
पुरुषों के जैवलिन थ्रो इवेंट के लिए डायमंड लीग में 4 अलग-अलग मीट (लेग मैच) हैं. यह चारों दोहा, पेरिस, लुसाने और ज्यूरिख हैं. इन चारों इवेंट्स के बाद टेबल के लिहाज से टॉप-6 प्लेयर्स को फाइनल में जगह मिलती है. जहां डायमंड लीग में चैम्पियन के लिए निर्णायक मुकाबला होना है. ध्यान देने वाली बात यह है कि डायमंड लीग में कोई मेडल नहीं मिलता है.

हर एक लेग मुकाबले में टॉप पर रहने वाले एथलीट को 8 प्वाइंट्स मिलते हैं. दूसरे प्लेयर को 7, तीसरे एथलीट को 6, चौथे खिलाड़ी को 5 और फिर इसी तरह आगे घटते क्रम में नंबर मिलते हैं. दोहा के बाद ब लुसाने लीग में नीरज दूसरे नंबर पर रहे थे, इस कारण उनको 7-7 अंक मिले हैं.

Latest articles

India vs Bangladesh: रोहित-विराट के फैंस को लगा झटका भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द, जानें क्या है पूरा मामला

India vs Bangladesh: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहाँ दोनों टीमों...

Obesity Causes And Solutions: मोटापा घटाने के लिए PM मोदी की सलाह अब ‘ईट राइट मूवमेंट’ से घटेगा वज़न, जानें आसान तरीक़े

Obesity Causes And Solutions: दुनियाभर में लोग मोटापे की समस्या से परेशान हैं. यह...

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

More like this

India vs Bangladesh: रोहित-विराट के फैंस को लगा झटका भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द, जानें क्या है पूरा मामला

India vs Bangladesh: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहाँ दोनों टीमों...

T20 World Cup 2026: 13वीं टीम ने मारी एंट्री, अब भारत-पाक मुकाबले पर सबकी नज़र

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अब सिर्फ़...