18.5 C
London
Tuesday, July 15, 2025
Homeखेलएक शतक से चमकी ऐसी किस्मत, 3 साल बाद मिलेगी टीम इंडिया...

एक शतक से चमकी ऐसी किस्मत, 3 साल बाद मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री… केएल राहुल के अच्छे दिन आ गए

Published on

नई दिल्ली:

अगस्त में बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन होने वाला है। इस दौरे पर टीम तीन वनडे और इतने ही टी20आई मैच खेलने वाली है। खबर है कि केएल राहुल के नाम पर टी20आई के लिए विचार किया जा सकता है। राहुल ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20आई मैच लगभग 3 साल पहले खेला था। लेकिन अब इस खिलाड़ी की किस्मत एक बार फिर से चमक सकती है।

केएल राहल की चमकेगी किस्मत
10 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल पांच गेंद में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। भारत को उस मैच में 10 विकेट से करारी हार मिली थी। अब, आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद, राहुल फिर से टी20 टीम में जगह बनाने की दौड़ में हैं। उन्होंने हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 65 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए। अगर वह ऐसा ही खेलते रहे, तो वह 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी खेल सकते हैं।

ठीक ठाक रहा है करियर
केएल राहुल के टी20आई करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 72 मैच खेले हैं। लेकिन, टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 128 रन बनाए थे। उनका औसत 21.33 और स्ट्राइक रेट 120.75 था। इससे सेलेक्टर्स को यह सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि भारत को अब उनसे आगे देखना चाहिए। हालांकि, पिछले 6 महीनों में राहुल ने हर किसी को एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि वो वापसी कर सकते हैं।

आईपीएल में ठोका शतक
रविवार की रात अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2025 के एक लीग मैच में राहुल शानदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 65 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और चार छक्के लगाए। हालांकि, साई सुदर्शन और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के कारण राहुल की यह पारी थोड़ी दब गई। दिल्ली ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 199 रन बनाए थे।

शानदार फॉर्म में हैं केएल राहुल
फिर भी, राहुल आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। अपनी इस शानदार पारी के दौरान, राहुल टी20 क्रिकेट में 8,000 रन बनाने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों से भी तेज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 224 पारियों (237 मैचों) में हासिल की। आईपीएल 2025 में अब तक 11 मैचों में, 33 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 333 गेंदों में 493 रन बनाए हैं। उन्होंने तीन अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है। उनका स्ट्राइक रेट 148.04 है, जो कि बहुत अच्छा है।

Latest articles

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में टपकेश्वर महादेव का सफलतापूर्वक किया ट्रेकिंग

भोपाल।भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में...

शासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल

भेल भोपालशासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल,भेल क्षेत्र से लगी...

बीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर,बीएचईएल हरिद्वार ने अडानी...

More like this