नई दिल्ली,
 टीम इंडिया के नए सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव के बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं. रविवार को भी जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में सूर्य कुमार यादव ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 61 रन डाले. उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. जैसे-जैसे सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन निकल रहे थे, ठीक उसी तरह उनकी कमाई बढ़ भी रही है.
टीम इंडिया के नए सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव के बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं. रविवार को भी जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में सूर्य कुमार यादव ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 61 रन डाले. उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. जैसे-जैसे सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन निकल रहे थे, ठीक उसी तरह उनकी कमाई बढ़ भी रही है.
IPL से कमाई की शुरुआत
सूर्यकुमार यादव ने ने आईपीएल से करियर की शुरुआत की थी. शुरुआत में इन्हें केवल 10 लाख रुपये मिलता था. जो 2022 में बढ़कर 8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, फिलहाल वह मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं. साल 2013 तक आईपीएल से सूर्यकुमार की आमदनी केवल 10 लाख रुपये थी. जो कि महीने के हिसाब करीब 80 हजार रुपये होता है. लेकिन अगर मौजूदा समय में कमाई का लेखा-जोखा निकाला जाए तो सूर्यकुमार यादव की कुल संपत्ति 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 32 करोड़ रुपये के आसपास है.
अगर मंथली इनकम की बात करें तो सूर्यकुमार यादव 70-80 लाख रुपये कमा लेते हैं. वहीं सालाना आय करीब 8 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. इस बीच जिस तरह से मौजूदा सीरीज में उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं, आगे की कमाई में इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
कमाई का जरिया…
सूर्यकुमार फ्री हिट एंड ड्रीम 11 के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, जो लोकप्रिय भारतीय फंतासी स्पोर्ट्स ऐप हैं. वह मैक्सिमा घड़ियों, सरीन स्पोर्ट्स, नीमन के जूते, जेब्रोनिक्स, गोनोइस और कई अन्य ब्रांडों का भी प्रमोशन करते हैं, जिनसे उन्हें मोटी कमाई होती है. सूर्यकुमार यादव का घर  मुंबई में है. वह मुंबई में चेंबूर के अनुशक्ति नगर में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं. उनकी पत्नी का नाम देविशा शेट्टी  है.
लग्जरी लाइफ जीते हैं सूर्यकुमार
सूर्यकुमार यादव के पास हाईस्पीड कारों का शानदार कलेक्शन हैं. हाल ही में उन्होंने अपने कार कलेक्शन में Mercedes-Benz GLE Coupe को शामिल किया है. इसकी कीमत करीब 2.15 करोड़ रुपये है.बता दें, मर्सिडीज की ये कार दो वैरिएंट में आती है. पहला वैरिएंट AMG GLE 53 4Matic है, जिसकी कीमत 1.55 करोड़ रुपये है और दूसरा AMG GLE 63 S 4Matic है, जो 2.15 करोड़ रुपये की रेंज का है.
Mercedes की फाइव सीटर लग्जरी कार
Mercedes-Benz GLE Coupe एक फाइव सीटर लग्जरी कार है. इसके माइलेज की बात करें तो यह 8.2 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसके अलावा इस कार में 9 एयरबैग्स, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 12.3 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे शानदार फीचर्स मौजूद हैं. भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार के पास मर्सिडीज के इस मॉडल के साथ ही दूसरी कंपनियों की भी कई बेहतरीन और महंगी गाड़ियां मौजूद हैं.
सूर्यकुमार के कलेक्शन में ये कारें भी
उनके कार कलेक्शन में 15 लाख रुपये की कीमत वाली निसान जोंगा (Nissan Jonga), 90 लाख रुपये कीमत की रेंज रोवर वेलर (Range Rover Velar), मिनी कूपर एस ( MINI Cooper S) और 60 लाख रुपये कीमत की ऑडी ए6 (Audi A6) जैसी कारें हैं. कारों के अलावा सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स बाइक्स के भी शौकीन हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास Suzuki Hayabusa और Harley-Davidson जैसी महंगी बाइक्स भी हैं.

