बड़वाह।
शहर में यातायात का अत्यधिक दबाव,बिगड़ती व्यवस्था- परेशान होते राहगीर…— बसों और डेम्पो में क्षमता से अधिक सवारी,विद्यार्थियों की भी जान जोखिम में डाली,नगर में संचालित अनेक स्कूलों में अध्यनरत बाहरी विद्यार्थियों को प्रतिदिन स्कूल आने—जाने के लिए बस और टेम्पो का सहारा लेना होता है, लेकिन मोटी कमाई के चक्कर में बस व टेम्पो चालक विद्यार्थियों की जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते हैं।
बसों भेड़-बकरी की तरह तो टेम्पो चालक अपने वाहन की क्षमता से अधिक सवारी बैठाने के साथ ही वाहन के पिछले हिस्से पर विद्यार्थियों को खड़ा कर आवाजाही कर रहे हैं। जिन्हें रोकने टोकने वाला विभाग भी अनदेखी कर रहा है।
जिसके कारण किस दिन भी बढ़ी दुर्घटना हो सकती है, लेकिन उस समय इस दुर्घटना का जिम्मेदार कौन रहेगा? जबकि जहां नगर में यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन सुस्त दिख रहा है। वहीं इन छोटे सवारी वाहनों पर भी अब तक कोई शिकंजा नहीं कसा गया। जिसके कारण जहां नगर में यातायात बाधित हो रहा है। वहीं अब छोटे वाहन चालक भी वाहनों की क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर लोगों की जान से खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं।
मार्केट निमार्ण कार्य से प्रभावित हो रहा नगर में यातायात
नगर में होने वाले विकास कार्यों में शामिल इंद्रा मार्केट का नवनिर्माण अब यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मार्केट की संचालित दुकानों निर्माण कार्य के चलते सड़क किनारे टीन शेड बनाकर लगाई जा रही है। वहीं सड़क के बीच रखे लोहे के डिवाइडर बड़े वाहनों के आवागमन से दो पहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी बन रहे हैं, लेकिन यातायात व्यवस्था में सुधार करने वाला विभाग इस ओर उदासीन दिख रहा है।
ऐसी स्थिति में नगर के मध्य से गुजरने वाला इंदौर इच्छापुर हाईवे वाहनों और दुकानों से घिरा नजर आ रहा है। हालांकि कुछ माह पहले ही नगर पालिका परिषद ने लोहे के डिवाइडर बनवाकर यातायात सुचारू करने का प्रयास किया। लेकिन डिवाइडरों की मजबूती नहीं होने से आज कई डिवाइडर वाहनों का शिकार हो रहे हैं।
यह भी पढ़िए:भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी
यातायात सुगम हो,तो मिले लोगों को दुर्घटना से निजात
नगर के मुख्य हाईवे स्थित इंद्रा मार्केट में कई दुकानें संचालित हो रही हैं। जहा प्रतिदिन उपयोग में आने वाली खाद्य सामग्री की बिक्री की जा रही है। जहा सैकड़ों नगरवासियों सहित बाहरी क्षेत्रों से आने वाले यात्री ने अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं। ऐसे में इन ग्राहकों के दो और चार पहिया वाहन सड़क किनारे खड़े किए जा रहे हैं। जिसके कारण बड़े वाहनों को हाईवे से निकलने में कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इन बड़े वाहनों के निकलने पर दो पहिया वाहन चालकों को संघर्ष करना पड़ रहा है। जिससे दुर्घटना की संभावना बन रही है।

