“हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” रैली का आयोजन,आज सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” अभियान के अंतर्गत एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में देशभक्ति के साथ-साथ स्वच्छता का संदेश भी जन-जन तक पहुँचाया गया।
रैली का शुभारंभ सीएम राइज स्कूल परिसर से हुआ और नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए इसका समापन नगर पालिका प्रांगण में हुआ।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि “हम सबका कर्तव्य है कि स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों पर तिरंगा फहराएँ और साथ ही अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें। स्वच्छ भारत ही सशक्त भारत का निर्माण करेगा।”
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सीएमओ कुलदीप किंशुक, पार्षद श्रीमती रजनी भंडारी, श्री मुरली जायसवाल,श्री अनिल कानूनगो एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रकाश चीते प्राचार्य हंसा कनूड़े शिक्षक सतविंदर सिंह भाटिया एम समस्त स्टाफ शामिल हुए।
यह भी पढ़िए: भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी
विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नारों और बैनरों के माध्यम से नागरिकों को देशभक्ति और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। यह पहल नगरवासियों द्वारा सराहनीय बताई गई और सभी ने संकल्प लिया कि तिरंगे की तरह स्वच्छता को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाएँगे।