17.4 C
London
Thursday, July 10, 2025
Homeराज्यचमोली में 15 मिनट की बारिश ने मचाई तबाही, बद्रीनाथ हाईवे पर...

चमोली में 15 मिनट की बारिश ने मचाई तबाही, बद्रीनाथ हाईवे पर लगा जाम, श्रद्धालु भी पढ़ लें चेतावनी

Published on

देहरादून/चमोली:

उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली में कुछ देर की बारिश ने तबाही मचा दी है। भारी बारिश के साथ गदेरे में आया मलबा बद्रीनाथ हाईवे के पुल तक पहुंच गया। इसके चलते कुछ देर तक वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई। वहीं इस अतिवृष्टि से कई वाहन मलबे में दब गए, जबकि एक दुकान के बाहर मलबा जमा हो गया है। वहीं कई जगह पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई।

आज दोपहर के बाद चमोली में मौसम ने करवट ली और कुछ ही देर में बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते इस अतिवृष्टि से नगर क्षेत्र के समीप बह रहा मंगरिगाड गधेरा उफान पर आ गया। इसके चलते गदेरे के पास खड़े चार छोटे वाहन मलबे की चपेट में आ गए। एक दुकान के आगे मलबा भी जमा हो गया। लगभग 15 मिनट तक हुई बारिश से पीपल कोटी क्षेत्र के लोग भी दहशत में आ गए।

अतिवृष्टि के चलते गदेरे का मलबा बद्रीनाथ हाईवे के पुल तक पहुंच गया था, जिसके कारण लगभग 15 मिनट तक वाहनों की आवाजाही भी थम गई। वहीं अजय नगर और पीपल कोटी बाजार क्षेत्र की पेयजल लाइन मलबे से दब कर क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार अगर और बारिश होती रहती तो बद्रीनाथ हाईवे भी मलबे से भर जाता।

पांच घंटे तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप
वहीं, बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर, हेमकुंड साहिब, नीति और माणा घाटी की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई है। घाटी और गोपेश्वर में ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि से दशोली विकास खंड के गांव में फसल बर्बाद हो गई है। भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर पागल नाला भी उफान पर आ गया। हाईवे पर मलबा जमा होने के कारण पुलिस प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों के वाहनों को चमोली, पीपल कोटी, पाखी, हेलंग और ज्योर्तिमठ में ही रोक लिया था। लगभग 5 घंटे तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप रही।

उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी
बद्रीनाथ धाम जा रहे और धाम से दर्शन कर वापस लौट रहे लगभग ढाई हजार श्रद्धालु इस जाम में फंसे रहे। एनएचआईडीसीएल की मशीनों से हाईवे पर आया मलबा हटाया गया। इस दौरान बीच-बीच में वाहनों को एक-एक कर छोड़ कर छोड़ा गया, लेकिन बाद में मलबा अधिक आने के कारण वाहनों को रोक दिया गया।

रात 8 बजे के लगभग रास्ता खुलने पर यातायात सुचारू हो पाया। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज पर्वतीय जिलों के लिए तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था।

Latest articles

Daily Horoscope: इन 5 राशियों के लिए अशुभ हो सकता है दिन जानें ग्रह-नक्षत्रों का खेल और बचने के उपाय

Daily Horoscope:10 जुलाई 2025 को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, पूर्णिमा तिथि के साथ इंद्र योग रात...

जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान

भेल भोपालजूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब...

बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बीएचईएल...

एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया

भेल भोपालएजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया,भेल के अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक...

More like this