16.3 C
London
Wednesday, November 12, 2025
Homeराज्यमहाराष्ट्र के बांधों में 28% पानी बचा, पुणे में सबसे कम तो...

महाराष्ट्र के बांधों में 28% पानी बचा, पुणे में सबसे कम तो अमरावती में सबसे ज्यादा, मुंबई में कैसे हालात?

Published on

मुंबई

महाराष्ट्र में जहां बारिश का दौर जारी है। वहीं बांधों में सीमित जल स्टोरेज को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग के बुधवार के आंकड़ों के अनुसार, राज्य के सभी प्रमुख बांधों में केवल 28.09 प्रतिशत पानी बचा है। हालांकि इस साल पानी का स्टोरेज पिछले साल की इसी अवधि (23.43 प्रतिशत) की तुलना में अधिक है। फिर भी पानी की कमी का संकट और भी बदतर होने की संभावना है। क्योंकि उपयोग योग्य पानी का स्टोरेज केवल 8,166.17 मिलियन घन मीटर ही है।

Trulli

सबसे कम 21.52% पुणे में, सबसे अधिक 38.13% अमरावती में
सबसे अधिक पानी का स्टोरेज 38.13 प्रतिशत अमरावती के बांधों में है। इसके बाद कोंकण के बांधों में 34.15 प्रतिशत पानी बचा है। नागपुर के बांधों में 32.79 प्रतिशत पानी का स्टोरेज, छत्रपति संभाजीनगर में 31.23 प्रतिशत, नासिक में 31.35 प्रतिशत और पुणे के बांधों में केवल 21.52 प्रतिशत पानी बचा है। इस रिपोर्ट के अनुसार राज्य के सभी प्रमुख बांधों में 14,253.36 मिलियन घन मीटर पानी बचा है।

किस बांध में कितना पानी?
बताया गया है कि इसमें से केवल 8,166.17 मिलियन घनमीटर पानी ही उपयोग योग्य बचा है। जबकि नागपुर के बांधों में उपयोग योग्य पानी 1135.4 मिलियन घनमीटर, अमरावती में 901.41 मिलियन घनमीटर, छत्रपति संभाजीनगर में 1403.82 मिलियन घनमीटर, नाशिक में 1169.56 मिलियन घनमीटर, पुणे में 2678.32 मिलियन घनमीटर और कोंकण के बांधों में 877.66 मिलियन घनमीटर बचा है। राज्य के सभी मध्यम परियोजना बांधों में 38.98 प्रतिशत पानी जमा है। लघु परियोजना बांधों में 31.55 प्रतिशत और महाराष्ट्र राज्य परियोजना बांधों में 29.94 प्रतिशत पानी जमा है।

मुंबई बांध में 19.17 प्रतिशत
मुंबई को सात बांधों से पानी मिलता है। विहार, तुलसी, तानसा, मोदक सागर, मध्य वैतरणा, ऊपरी वैतरणा और भाटसा। सभी सात बांधों की पानी के स्टोरेज की क्षमता 14,47,377 मिलियन लीटर है। ये झीलें प्रतिदिन चार अरब मिलियन लीटर पानी की सप्लाई करती हैं। वर्तमान में बांध में 19.17 प्रतिशत पानी बचा है। पिछले साल इसी तारीख को यह शेयर 13.63 प्रतिशत था।

नासिक में क्या स्थिति है?
वर्तमान में जिले के सभी 24 बांधों में 18,624 मिलियन क्यूबिक फीट या 28.36 प्रतिशत पानी बचा है। नासिक शहर को जलापूर्ति करने वाले गंगापुर बांध की जल भंडारण क्षमता 2,500 मिलियन क्यूबिक फीट (44.40 प्रतिशत) है। इस समूह में काश्यपीत में 659 (35.58 प्रतिशत), गौतमी गोदावरी में 169 (नौ प्रतिशत) और आलंदी में 103 (12.62 प्रतिशत) जलाशय हैं। पिछले साल इसी अवधि में गंगापुर में 33.45 प्रतिशत जल संग्रहण था। माणिकपुंज बांध सूख गया है और आठ अन्य बांधों में भी जल भंडारण कम हो गया है। पिछले साल मानसून के दौरान जिले में संतोषजनक बारिश हुई थी।

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

More like this

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...