18.5 C
London
Tuesday, July 15, 2025
Homeराज्यबुजुर्ग के गॉलब्लैडर में 8,125 स्टोन, डॉक्टर भी रह गए हैरान, ऑपरेशन...

बुजुर्ग के गॉलब्लैडर में 8,125 स्टोन, डॉक्टर भी रह गए हैरान, ऑपरेशन के बाद गिनने में ही लगे कई घंटे

Published on

गुड़गांव

हरियाणा के गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टरों ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के गॉल ब्लैडर से से 8,125 पथरी निकाली। डॉक्टरों की टीम ने एक घंटे की सर्जरी के बाद गोल ब्लैडर तो निकाल लिया, मगर इतने पथरी गिनने में ही हॉस्पिटल स्टाफ को कई घंटे लग गए। मरीज को सर्जरी के दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

डॉक्टर ने क्या कहा?
गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के सीनियर डायरेक्टर डॉ. अमित जावेद ने बताया कि बुजुर्ग मरीज कई सालों से लगातार पेट में दर्द से परेशान थे। रुक-रुक कर बुखार आने और भूख न लगने की शिकायत भी थी। इस कारण वह कमजोर हो गए थे। उन्हें सीने और पीठ में भारीपन भी महसूस होता था। जांच में पता चला कि उनके गोल ब्लैडर में पथरी है। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टोमी (पित्ताशय की थैली को हटाने) के लिए सर्जरी की।

केस बड़ा जटिल था
डॉ. अमित जावेद ने बताया कि यह केस बड़ा जटिल था। अगर सही समय पर ऑपरेशन नहीं किया जाता तो गोल ब्लैडर में मवाद बन सकता था। समय के साथ पथरी की संख्या भी बढ़ जाती है। इस मरीज के केस में भी सालों की देरी के कारण पथरी जमा हो गई थी। गोल ब्लैडर के वॉल में फाइब्रोसिस की आशंका थी।

पथरी की गिनती में घंटों लगे
फोर्टिस के वाइस-प्रेसिडेंट और फैसिलिटी डायरेक्टर यश रावत ने बताया कि केस चुनौतीपूर्ण था, मगर डॉक्टरों की टीम ने इसे इसे कुशलता से संभाला। सर्जरी के बाद एक मुश्किल काम शुरू हुआ। सपोर्ट टीम को निकाली गई पथरी को गिनना था। पथरी की गिनती में घंटों लगे। बताया गया कि कुल 8,125 पथरी निकाली गईं।

डॉक्टरों की सलाह
डॉक्टरों ने बताया कि पित्त की पथरी से बचने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाना जरूरी है। नियमित व्यायाम करें और संतुलित भोजन खाएं। अगर आपको पेट में दर्द या पाचन संबंधी कोई समस्या है, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। समय पर इलाज कराने से गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है।

Latest articles

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में टपकेश्वर महादेव का सफलतापूर्वक किया ट्रेकिंग

भोपाल।भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में...

शासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल

भेल भोपालशासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल,भेल क्षेत्र से लगी...

बीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर,बीएचईएल हरिद्वार ने अडानी...

More like this