28.7 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeराज्यनोएडा के चाइल्ड पीजीआई में जांच कराने आई किशोरी से छेड़छाड़, रूम...

नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में जांच कराने आई किशोरी से छेड़छाड़, रूम से चिल्लाते हुए बाहर निकली

Published on

नोएडा

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-30 में स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में एक किशोरी के साथ कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यह आरोप अस्पताल के कार्डियोलाजी विभाग के टेक्नीशियन पर लगा है। इसको लेकर अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा गया। मामला तूल पकड़ते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दूसरी तरफ अस्पताल के स्टाफ अपने सहयोगी कर्मचारी के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन किया। यह पूरा मामला थाना सेक्टर-20 क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को ईसीजी करने के दौरान भंगेल की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने कार्डियोलाजी विभाग के तकनीशियन पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। किशोरी ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया था। जिसके बाद पुलिस तकनीशियन को अपने साथ थाने ले गई थी। शिकायत मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को जांच में सहयोग का आश्वासन दिया। देर शाम तक आरोप स्पष्ट नहीं हो पाया।

नोएडा के सेक्टर-102 भंगेल की एक किशोरी अपनी बहन के साथ रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे चाइल्ड पीजीआई में उपचार कराने पहुंची थी। किशोरी ने डॉक्टरों को कार्डियो संबंधी समस्या होना बताया था। डॉक्टर ने किशोरी को ईसीजी कराने के लिए भेज दिया। किशोरी ने ईसीजी और टीएमटी का काम करने वाले आगरा के रहने वाले तकनीशियन के पास जाकर जांच कराई। अचानक कक्ष से बाहर निकलकर चिल्लाना शुरू कर दिया। टेक्नीशियन पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए सूचना सेक्टर-20 थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी को पुलिस अपने साथ थाने ले गई।

एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में कोई ऐसा तथ्य नहीं मिला है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। चाइल्ड पीजीआई के निदेशक प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस का पूरा सहयोग किया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ पास्को और छेड़छाड़ की धाराओं में मामले में केस दर्ज किया है।

मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों में नाराजगी देखी जा रही है। सोमवार को 250 से अधिक नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल परिसर में जमा होकर प्रदर्शन किया। धरना कर रहे स्टॉफ ने आरोपी कर्मचारी को निर्दोष बताया। प्रदर्शन कर रहे स्टाफ का कहना है कि किशोरी द्वारा गलत आरोप लगाकर कर्मचारी को फंसाया गया है। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने मांग की है कि पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करे और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सबूतों के आधार पर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे।

विरोध-प्रदर्शन के कारण अस्पताल की सामान्य सेवाओं पर भी आंशिक असर देखा गया। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने स्थिति को संभालते हुए जरूरी सेवाएं चालू रखने की बात कही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कानूनी प्रक्रिया के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। यदि आरोप झूठा पाया जाता है, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Latest articles

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

PMC: पुणे महानगरपालिका में काउंसलर और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती 30 जून से 7 जुलाई तक करें आवेदन

PMC : पुणे महानगरपालिका (PMC) ने 2025 में काउंसलर और लेबोरेटरी टेक्नीशियन के पदों को...

IND vs ENG:जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे इंग्लैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया का बड़ा फ़ैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...