चंडीगढ़/गुरदासपुर
जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने देश में जासूसों का एक्टिव किया था। पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर में दो युवकों को पकड़ा है जो पहलगाम हमले के बाद एक्टिव हुए थे। पाकिस्तान से इनके खाते में एक लाख रुपये की रकम भी आई थी। गुरदासपुर पुलिस ने अब दोनों को अरेस्ट किया है। सामने आया है कि इन्होंने सेना से जुड़ी सेंसटिव जानकारी भी पाकिस्तान को साझा की थी। आरोपियों की पहचान सुखप्रीत सिंह और करणवीर सिंह के तौर पर हुई है। गौरतलब हो कि हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर भी एक्शन लिया गया है। उसके पाकिस्तान से कनेक्शन सामने आए हैं।
‘गद्दारों’ पर एक्शन जारी
पंजाब पुलिस के डीआईजी (बॉर्डर रेंज) सतिंदर सिंह ने कहा कि दोनों जासूस पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद आईएसआई ने उन्हें एक्टिव किया था। वे पिछले 15-20 दिनों से लगातार इन्फॉर्मेशन लीक कर रहे थे। उन्होंने हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में हमारे सुरक्षा बलों की गुप्त जानकारी लीक की। हाल ही में उनके बैंक अकाउंट में एक लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। 19-20 साल के दोनों आरोपी गुरदासपुर के हैं। वे दोनों ड्रग्स के धंधे में भी शामिल थे। ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद भारत ने देश में रहकर गद्दारी करने वालों पर एक्शन शुरू किया है। इनमें आधा दर्जन से अधिक को अरेस्ट किया जा चुका है। इनमें यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम भी शामिल है।
पास से मिले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
पुलिस के अनुसार ये दोनों पाकिस्तान के लिए काम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं। पुलिस के अनुसार इनका एक साथ एनडीपीएस एक्ट में जेल में बंद है। पुलिस के अनुसार जांच में काफी जानकारी सामने आई हैं। जिन-जिन से इनका कनेक्शन है। उन्हें भी अरेस्ट किया जाएंगा और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएग। पंजाब पुलिस के अनुसार इन्होंने जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में सेना के मूवमेंट और दूसरी सेंसटिव इंफारमेशन कलेक्ट की थीं। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले मे 25 टूरिस्ट मारे गए थे। इसके बाद भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई की थी। इसमें पाकिस्तान के नौ आतंकी अड्डे धवस्त कर दिए थे।