17.5 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराज्यDNA विवाद के बीच अखिलेश यादव ने फिर ब्रजेश पाठक पर किया...

DNA विवाद के बीच अखिलेश यादव ने फिर ब्रजेश पाठक पर किया वार, अबकी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री पर दागे 19 सवाल

Published on

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजनीति में चल रहे डीएनए विवाद के बीच सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक पर हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यूपी में चिकित्सा सेवाओं की बदहाली, मेडिकल करप्शन और निजी अस्पतालों की मनमानी पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव ने कन्‍नौज का एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है- ‘बीमार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा’।

बता दें कि सपा मीडिया सेल ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के डीएनए को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। इसके बाद से सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच वार- पलटवार का सिलसिला जारी है। अब अखिलेश यादव ने कन्नौज जिले के छिबरामऊ में एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों की वजह से हुई बच्ची की मौत का मुद्दा उठाया है। अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य मंत्री से इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।

कितने मेडिकल कॉलेज सही जांच-इलाज के लिए उपलब्ध हैं?
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से कुल 19 सवाल किए हैं। अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यूपी में सही में कितने मेडिकल कॉलेज सही जांच-इलाज के लिए उपलब्ध हैं? क्या ऐसे मेडिकल कॉलेजों में मानक के अनुरूप सभी ज़रूरी बीमारियों के लिए डॉक्टर, स्टाफ़, मेडिकल मशीनें उपलब्ध हैं या नहीं?

जेनेरिक दवा की जगह महंगे दवा क्‍यों लिखते हैं डॉक्‍टर?
सपा मुखिया ने सवाल किया कि प्राइवेट हॉस्पिटलों पर नियंत्रण के लिए क्या किया जा रहा है? ये कैसे सुनिश्चित किया जा रहा है कि वहां जो फीस और टेस्ट के नाम चार्ज लिया जा रहा है, उसके ऊपर कोई यथोचित नियंत्रण है या बीमारी के नाम पर वसूली ही हो रही है? अखिलेश यादव ने कहा कि आक्सीजन प्लांट चालू हैं या बंद पड़े हैं? कितने लोग हॉस्पिटल के बाहर टेस्ट, एक्सरे के लिए भेजे जाते हैं? दवाई कंपनियों के दबाव में कितने लोग जेनेरिक दवाओं की जगह महंगी दवा लिख रहे हैं? हॉस्पिटल की साफ़-सफ़ाई के लिए कितना स्टाफ है? मेडिकल करप्शन पर आख़िरी बार चर्चा कभी हुई भी है या सारा गोरखधंधा मिलीभगत से चल रहा है?

कैंसर का इलाज कब तक यूपी से बाहर कराना होगा?
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सवाल किया कैंसर जैसी बीमारी के लिए यूपी के लोगों को कब तक बाहर जाना पड़ेगा? यूपी में बन रहे कागजी एम्स की क्या प्रगति है? गांवों में डॉक्टर हाज़िर होते हैं या सिर्फ़ हाज़िरी लगती है? पूरे प्रदेश के स्वयं भू डॉक्टरों की धर-पकड़ बंद क्यों है? झूठे इलाज का दावा करनेवाले प्राणघातक प्रचार पर सरकार रोक क्यों नहीं लगाती है?

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों का महत्व सरकार क्यों नहीं समझती है? आशा बहनों की उपेक्षा कब तक जारी रहेगी? एंबुलेंस सेवा की बदहाली के पीछे प्राइवेट एंबुलेंस वालों से सांठगांठ कारण है या चिकित्सा विभाग और मंत्रालय का उपेक्षापूर्ण व्यवहार? जच्चा बच्चा की देखभाल का तंत्र इतना ढीला क्यों है? नकली और एक्सपायर्ड दवाओं के माफ़ियों की परदादारी का राज क्या है?

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...