18.8 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeराज्यपहलगाम हमले में एक IB ऑफिसर की मौत, सेना के पूर्व कर्नल...

पहलगाम हमले में एक IB ऑफिसर की मौत, सेना के पूर्व कर्नल ने जताई ये आशंका

Published on

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में एक आईबी ऑफिसर की भी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, आईबी अफसर का नाम मनीष रंजन बताया जा रहा है, जो हैदराबाद में आईबी के सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात थे। वह बतौर विजिटर कश्मीर गए थे। इसके अलावा भारतीय नौसेना के एक अधिकारी की भी मौत इस हमले में हुई है।

पूर्व सेना अधिकारी ने किया बड़ा दावा
एक पूर्व सेना अधिकारी कर्नल हनी बख्शी ने पहलगाम हमले को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आईबी के कई अफसर अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने कश्मीर के पहलगाम पहुंचे थे। अफसरो का ये ग्रुप एक होटल में रुका था। मुझे लगता है कि होटल बुकिंग सहित उनकी छुट्टियों का प्लान किसी तरह लीक हो गया। अन्यथा इतना योजनाबद्ध तरीके से आतंकी हमला नहीं होता।

हमले में नेवी अफसर की भी मौत
पहलगाम आतंकी हमले में एक नेवी ऑफिसर की भी मौत हो गई है। रक्षा अधिकारी ने बताया कि कोच्चि में तैनात भारतीय नौसेना के 26 साल के एक अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल छुट्टी पर थे और पहलगाम हमले में उनकी मौत हो गई। वे हरियाणा के मूल निवासी हैं और 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी।

पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत
अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या पीड़ितों के नाम और पते के साथ सूची तैयार होने के बाद जारी की जाएगी, लेकिन सूत्रों ने आईएएनएस से पुष्टि की कि 26 पर्यटक मारे गए हैं, जिनमें दो विदेशी शामिल हैं और 20 घायल हुए हैं। इनमें पर्यटक और स्थानीय लोग शामिल हैं।

अधिकांश घायलों की हालत स्थिर है और उनका इलाज पहलगाम अस्पताल में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को विशेष उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गया है। घाटी और जम्मू में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कल आतंकी हमले के खिलाफ बंद का अपील किया है। स्थानीय व्यापारियों, टूर और ट्रैवल ऑपरेटरों और अन्य लोगों ने बंद के आह्वान का समर्थन किया है।

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

MP OBC Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख राज्य सरकार से पूछा- 13% पद क्यों रोके

MP OBC Reservation Update:मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण...