नएगंज।
नएगंज में दिनदहाड़े बैंक लूट, हथियारबंद बदमाशों ने स्टाफ को बनाया बंधक,कस्बे में स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में सोमवार की सुबह लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। बैंक अधिकारियों के अनुसार घटना के समय मैनेजर समेत 6 स्टाफ सदस्य मौजूद थे। हथियारबंद बदमाश हेलमेट पहनकर बैंक में घुसे, जिससे उनका चेहरा पहचानना मुश्किल हो गया। सभी आरोपियों के हाथ में कट्टा था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह बैंक सोना गिरवी रखकर लोन देने का काम करता है। सामान्य दिनों में बैंक सुबह 10:30 बजे खुलता है, लेकिन त्योहारों के कारण पिछले कुछ दिनों से यह सुबह 8 से 9 बजे के बीच खुल रहा था। घटना के समय बैंक में सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं था। सीसीटीवी फुटेज में 4 बदमाश नजर आ रहे हैं, जबकि बैंक स्टाफ ने पुलिस को बताया कि उनकी संख्या 6 थी।
यह भी पढ़िए: भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी
इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक एक भारतीय लघु वित्त बैंक (गैर-सरकारी कंपनी) है, जिसकी स्थापना मार्च 2017 में हुई थी। यह बैंक मुख्य रूप से वंचित वर्ग को बैंकिंग सेवाएं और छोटे ऋण प्रदान करता है तथा इसे ‘शेयरों द्वारा सीमित कंपनी’ के रूप में पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।