17.5 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराज्यMLA को लेकर 'षड़यंत्र 'रच रही है BJP, कांग्रेस ने राज्यपाल के...

MLA को लेकर ‘षड़यंत्र ‘रच रही है BJP, कांग्रेस ने राज्यपाल के सामने सरकार की खोली पोल

Published on

जयपुर:

बीस साल पहले एसडीएम पर पिस्तौल तानने के मामले में भाजपा विधायक को तीन साल की सजा सुनाई जा चुकी है। सजा सुनाये जाने के 20 दिन बाद भी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से कांग्रेस नाराज है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के कई नेता विधानसभा अध्यक्ष से मांग कर चुके हैं कि सजायाफ्ता विधायक की सदस्यता तुरंत रद्द की जानी चाहिए। कांग्रेसी अपने नेता राहुल गांधी का उदाहरण देकर कहते रहे हैं कि जब मानहानि के केस में गुजरात की कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। तब लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल गांधी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की थी। 24 घंटे में राहुल गांधी की सदस्यता छीन ली गई और उनका आवास भी खाली करा दिया गया था। अब भाजपा विधायक को सजा सुनाए हुए 20 दिन हो गए। इसके बावजूद भी विधानसभा अध्यक्ष सजायाप्ता सदस्य के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहे।

राज्यपाल से मिलकर की शिकायत
सोमवार शाम को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में कांग्रेस के 6 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिला। राज्यपाल को कंवरलाल मीणा प्रकरण को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विधायक कंवरलाल मीणा को तीन साल की सजा सुनाई जा चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने भी राहत देने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद विधानसभा अध्यक्ष कोई एक्शन नहीं ले रहे। जूली ने कहा कि वे तीन बार विधनसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर आग्रह कर चुके हैं कि कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द की जाए लेकिन राजनैतिक प्रभाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। कांग्रेसी नेताओं ने राज्यपाल से दखल की मांग की।

विधायक की सजा माफ कराने का षड्यंत्र – कांग्रेस
सोमवार सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात की थी। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि बीजेपी के नेता अपनी पार्टी के विधायक की सजा माफ कराने का षड़यंत्र रच रहे हैं। वे राज्यपाल के जरिए सजा माफ कराने का प्रयास कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष भी बीजेपी के नेताओं और आरएसएस के पदाधिकारियों के दबाव में कंवरलाल मीणा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि स्पीकर हर फैसला बीजेपी नेताओं और आरएसएस के पदाधिकारियों के दबाव में ले रहे हैं।

आंदोलन की राह पर उतरेगी कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि तीन साल की सजा सुनाये जाने के बाद भी सरकार कंवरलाल मीणा को गिरफ्तार करने के बजाय सुरक्षा मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि एक बाद फिर विधानसभा अध्यक्ष को अंतिम पत्र लिखेंगे। उनसे आग्रह करेंगे कि वे जल्द से जल्द कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द करें। अगर विधानसभा अध्यक्ष फिर भी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं तो कांग्रेस आगे की रणनीति तय करेगी। जरूरत पड़ी तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन भी करेगी।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...