17.4 C
London
Thursday, July 10, 2025
Homeराज्य'बस रोका, फिर 15 लोग अंदर चढ़े और...', जम्मू-कश्मीर में प्रवासी मजदूरों...

‘बस रोका, फिर 15 लोग अंदर चढ़े और…’, जम्मू-कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर नकाबपोशों ने किया हमला

Published on

श्रीनगर,

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक निर्माण कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही बस पर किए गए हमले में चार कर्मचारी मामूली रूप से घायल हो गए. यह घटना बुधवार को हुई जब नकाबपोश हमलावरों ने बस को रोका और उसमें सवार लोगों पर हमला किया. इस घटना के बाद आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

बस को रोक कर किया हमला
बस में सवार कर्मचारी एक सुरंग के प्रोजेक्ट स्थल के लिए मारोग जा रहे थे, तभी सेरी में नकाबपोश हमलावरों ने बस को रोक लिया. उन्होंने बस में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के अनुसार, इस घटना में चार कर्मचारी घायल हुए हैं.

रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कुलबीर सिंह ने बताया कि आठ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. हमलावरों के नाम का पता नहीं चल पाया है. SSP ने कहा कि बाहर से आए हुए कर्मचारी चिंता न करें. हम उन्हें सुरक्षा देने के लिए मौजूद हैं.

10 से 15 लोग बस में चढ़ गए
घायलों में से एक कर्मचारी हिमाचल प्रदेश के इंजीनियर मनोज कुमार ने बताया कि नकाबपोश हमलावरों ने उन्हें धमकी दी और पूछा कि वे रामबन क्यों नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘दो लोग हमारी बस को रोककर खड़े थे, फिर 10 से 15 लोग बस में चढ़ गए और हमें मारने लगे. हमारे छह या सात साथी घायल हुए हैं.’ कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा की मांग की.

उन्होंने जोर दिया कि हमें काम करते हुए सुरक्षा दी जाए. इस घटना से यह पता चलता है कि जम्मू कश्मीर में काम कर रहे बाहरी कर्मचारी कितनी कठिन परिस्तिथियों में काम करते हैं. प्रवासी मजदूरों पर लगातार हमले प्रशासन के लिए चिंता का सबब बन गया है.

Latest articles

जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान

भेल भोपालजूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब...

बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बीएचईएल...

एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया

भेल भोपालएजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया,भेल के अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक...

More like this