18.4 C
London
Saturday, July 19, 2025
Homeराज्यमाफ नहीं कर सकते... CM चंद्रबाबू नायडू तिरुपति मंदिर भगदड़ की घटना...

माफ नहीं कर सकते… CM चंद्रबाबू नायडू तिरुपति मंदिर भगदड़ की घटना को लेकर गंभीर, किस पर लेंगे ऐक्शन?

Published on

तिरुपति:

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति में तिरुमला श्रीवारी वैकुंठ द्वार के दर्शन को लेकर टिकट वितरण केंद्रों पर हुई भगदड़ की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इस अवसर पर सीएम ने अधिकारियों और नेताओं के साथ बैरागीपट्टी स्थित उस क्षेत्र का निरीक्षण किया गया जहां भगदड़ मची थी। सीएम ने तिरुपति जिला कलेक्टर, एसपी और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम जेईओ गौतमी से भी अपना रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत और दर्जनों अन्य का घायल होना एक अक्षम्य गलती है। पद्धति के अनुसार कार्य करने के आदेश जारी किए गए। अधिकारियों से पूछा गया कि जब वे केवल 2,000 लोगों को ही स्थान दे सकते थे तो उन्होंने 2,500 लोगों को कैसे अनुमति दी।

‘भगदड़ रोकने के लिए क्या कदम उठाए थे?’
इस अवसर पर उन्होंने पूछा कि टिकट वितरण केन्द्रों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी की ओर से क्या सावधानियां बरती गईं? अधिकारियों से पूछा गया कि टिकट वितरण केन्द्रों पर भगदड़ रोकने के लिए उन्होंने पहले क्या कदम उठाए थे। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने सारे पदाधिकारी होने के बावजूद टिकट वितरण प्रक्रिया ठीक से क्यों नहीं हो सकी। उन्होंने पूछा कि कितने टिकट ऑफलाइन और कितने ऑनलाइन जारी किए गए। भगदड़ के बाद सभी अधिकारियों पर लगातार सवालों की बौछार हो गई, जिसमें पूछा गया कि एम्बुलेंस घटनास्थल पर कितने बजे पहुंची। उन्होंने इस बात पर गहरा रोष व्यक्त किया कि जब टिकट के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही थी, तब अधिकारी क्या कर रहे थे?

‘श्रद्धालुओं को सीमा से अधिक अंदर क्यों जाने दिया ‘
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की सलाह दी है। उन्हें व्यवस्थित ढंग से काम करना सीखने की सलाह दी गई। जिन्होंने जिम्मेदारी ली है, उन्हें इसे सही तरीके से निभाना चाहिए। वे इस बात से नाराज थे कि श्रद्धालुओं को सीमा से अधिक अंदर क्यों जाने दिया गया। उन्होंने अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को बाहर जाने देते समय सावधानी बरती जानी चाहिए।

CM ने अधिकारियों की क्लास ली
उन्होंने अधिकारियों की क्लास ली और कहा कि यह तरीका सही नहीं है। उन्हें इसी तरीके से काम करना सीखना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि अधिकारी इस केंद्र पर क्यों विफल रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि इसे मज़ाक न समझें और ज़िम्मेदारी लेते समय सावधानी से काम करें। ऐसी चीज़ों से कोई भी अछूता नहीं है।

घायल श्रद्धालुओं से मिले सीएम
मुख्यमंत्री ने घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान टीटीडी की संयुक्त कार्यकारी अधिकारी (स्वास्थ्य और शिक्षा) एम गौतमी से घटना के संबंध में जवाब मांगा। इसके बाद उनका श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी अस्पताल और श्री वेंकटेश्वर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसवीआईएमएस) अस्पताल में घायल श्रद्धालुओं से मुलाकात की।

बुधवार रात क्या हुआ?
तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मचने से कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। यह भगदड़ उस समय मची जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों श्रद्धालु टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे। यह घटना शहर में एमजीएम स्कूल के पास बैरागी पट्टेदा में हुई। देशभर से सैकड़ों श्रद्धालु 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए यहां आए हैं।

Latest articles

कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद

भेल भोपाल।कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद,कस्तूरबा अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग...

केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण

भेल भोपाल।केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण कुमाऊं समाज उत्तराखंड...

श्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी

भेल भोपालश्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर...

More like this

CM Mohan Yadav: स्पेन में MP के CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा दांव Inditex को दिया निवेश का न्योता, बनेगा ग्रीन टेक्सटाइल हब

CM Mohan Yadav:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्पेन यात्रा के दूसरे...

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: ढाबे की दीवार गिरी एक महिला की मौत 10 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया....