12.7 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeराज्यसीबीआई जाँच से भी नहीं हुआ कुछ ... रिटायर्ड जस्टिस निर्मल यादव...

सीबीआई जाँच से भी नहीं हुआ कुछ … रिटायर्ड जस्टिस निर्मल यादव 17 साल पुराने केस में बरी

Published on

चंडीगढ़,

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की पूर्व जज जस्टिस निर्मल यादव को 17 साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में बरी कर दिया गया है. चंडीगढ़ की एक विशेष सीबीआई अदालत ने शनिवार को सेवानिवृत्त जस्टिस यादव और तीन अन्य आरोपियों रविंदर सिंह भसीन, राजीव गुप्ता और निर्मल सिंह को 2008 के जज के दरवाजे पर नकदी मामले में बरी कर दिया.

सालों तक चली सुनवाई के दौरान एक अन्य आरोपी संजीव बंसल की मौत हो गई थी. विशेष सीबीआई अदालत की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जस्टिस अलका मलिक ने यह आदेश सुनाया. सेवानिवृत्त जज निर्मल यादव का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता विशाल ने कहा, “यह झूठी कहानी बनाई गई थी कि रिश्वत के रूप में पैसा भेजा गया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था और आज कोर्ट ने सभी को बरी कर दिया.”

घर पर पहुंचा था 15 लाख कैश
दरअसल यह मामला अगस्त 2008 में तब सुर्खियों में आया था जब जज निर्मलजीत कौर के आवास पर 15 लाख रुपये की नकदी से भरा एक पैकेट पहुंचाया गया था. आरोप लगाया गया था कि वास्तव में यह कैश पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की उस समय की जज जस्टिस निर्मल यादव के आवास पर पहुंचाई जानी थी.

13 अगस्त, 2008 को जब एक शख्स जज निर्मलजीत कौर के पास 15 लाख रुपये की नकदी छोड़ने आया, तो उसे पकड़ लिया गया और पुलिस को बुलाया गया और मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई. बाद में, तत्कालीन यूटी प्रशासक एसएफ रोड्रिग्स के निर्देश पर मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया. यह पाया गया कि यह पैसा हरियाणा के पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता संजीव बंसल ने अपने चपरासी प्रकाश राम के माध्यम से भेजा था.

प्रकाश राम जैसे ही पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की तत्कालीन न्यायाधीश जस्टिस निर्मलजीत कौर के घर पहुंचे, उन्होंने कहा कि दिल्ली से आए पैकेट में दस्तावेज हैं. हालांकि, जस्टिस निर्मलजीत कौर के आग्रह पर जब चपरासी ने पैकेट खोला, तो उसमें नोट मिले. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

2011 में सीबीआई ने दायर किया था आरोप पत्र
इस मामले की सूचना चंडीगढ़ पुलिस को दी गई, लेकिन बाद में मामला सीबीआई को सौंप दिया गया. सीबीआई ने 4 मार्च, 2011 को न्यायमूर्ति निर्मल यादव, जो उस समय उत्तराखंड हाईकोर्ट की जज थीं, के खिलाफ उनकी सेवानिवृत्ति के दिन आरोप-पत्र दाखिल किया.

इस मामले में जस्टिस यादव के अलावा चार अन्य के खिलाफ आरोप तय किए गए. ये थे वकील संजीव बंसल (जिन्होंने पैसे पहुंचाए); दिल्ली के व्यवसायी रविंदर सिंह (जिन्होंने 15 लाख रुपये की राशि भेजी); राजीव गुप्ता (संजीव बंसल के व्यापारिक साझेदार और जिन्होंने 14 अगस्त, 2008 को यादव को पैकेट पहुंचाया); और निर्मल सिंह (निजी व्यक्ति).

सीबीआई ने कही थी ये बात
जस्टिस यादव को नवंबर 2009 में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय से स्थानांतरित कर दिया गया था. सीबीआई ने माना कि जस्टिस यादव ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत दंडनीय अपराध किया है, जबकि अदालत ने बंसल, गुप्ता और सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय करने का भी आदेश दिया था. हालांकि, 2013 में जस्टिस निर्मल यादव ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका के साथी सदस्यों द्वारा निशाना बनाया गया था जिन्होंने उनके खिलाफ साजिश रची थी.

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

More like this

MP Weather Update:MP में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट आज 4 ज़िलों में बहुत तेज वर्षा की चेतावनी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार...

MP Laptop Yojana: एमपी बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी 4 जुलाई को CM मोहन यादव देंगे लैपटॉप के ₹25000

MP Laptop Yojana: मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक...