12.4 C
London
Saturday, September 13, 2025
Homeराज्यछत्तीसगढ़: इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने किया DA में 6% का...

छत्तीसगढ़: इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने किया DA में 6% का इजाफा

Published on

नई दिल्ली,

छत्तीसगढ़ सरकार ने त्यौहारी सीजन में अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफे का आदेश जारी कर दिया है. इसके तहत 6 फीसदी का DA Hike दिया गया है. इस बढ़ोतरी के बाद डीए 22 फीसदी की जगह 28 फीसदी हो जाएगा.

1 अगस्त से मिलेगा बढ़ोतरी का लाभ
सरकार की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, इस बढ़े हुए DA का भुगतान कर्मचारियों को 1 अगस्त 2022 से किया जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश भी पोस्ट किया गया है. सरकार की ओर से मंगलवार को यह आदेश जारी किया गया है.

भूपेश बघेल ने भी दी जानकारी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वित्तीय स्थिति को देखते हुए राज्य में सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 6 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया गया है. बता दें, कर्मचारियों को इस वर्ष मई से सातवें वेतन आयोग के तहत 22 फीसदी और छठे वेतन आयोग के तहत 174 प्रतिशत डीए मिल रहा था.

3.80 लाख कर्मचारियों को होगा लाभ
सरकार के इस बड़े फैसले के बाद राज्य सरकार के लगभग 3.80 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा और उनकी सैलरी में जोरदार इजाफा देखने को मिलेगा. आदेश के अनुसार सातवें और छठे वेतन आयोग के महंगाई भत्ते में छह फीसदी और 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. यानी कर्मचारियों को एक अगस्त 2022 से 28 फीसदी और 189 फीसदी डीए मिलेगा.

सालाना 2160 करोड़ का अतिरिक्त बोझ
पीटीआई के मुताबिक, महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी (DA Hike) से सरकारी खजाने पर सालाना 2,160 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. गौरतलब है कि महंगाई भत्ते में इजाफे समेत अन्य मांगों को लेकर राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों के महासंघ ने जुलाई में पांच दिनों की हड़ताल की थी. उनकी मांगों में महंगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता (HRA) में बढ़ोतरी शामिल थी. कर्मचारियों ने 22 अगस्त से फिर हड़ताल की चेतावनी भी दी थी.

गुजरात सरकार ने भी लिया फैसला
इससे पहले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुजरात ने भी डीए में बढ़ोतरी करके राज्य के लाखों कर्मचारियों को खुश किया था. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक सरकारी कार्यक्रम में तिरंगा फहराने के बाद 3 फीसदी DA Hike का ऐलान किया था. बढ़ा महंगाई भत्ता 01 जनवरी 2022 से लागू होगा. कर्मचारियों को जनवरी से लेकर जुलाई तक के एरियर का भी भुगतान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले के अमल में आने से 9.38 लाख सरकारी कर्मचारियों, पंचायत सेवकों और पेंशनभोगियों को सीधा लाभ होगा.

Latest articles

भेल में 17 सितम्बर को मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, प्रवेश के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

भेल भोपाल।भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल में आगामी 17 सितम्बर 2025 को विश्वकर्मा...

भेल कर्मचारियों की मांगों को लेकर दिल्ली में कॉर्पोरेट प्रबंधन एवं ऐबू यूनियन के पदाधिकारियों के बीच बैठक

भेल भोपाल।बीएचईल कॉर्पोरेट कार्यालय में ऑल इंडिया बीएचईल एम्प्लॉईज यूनियन संबद्ध निफ्टु (दिल्ली एनसीआर)...

आगामी जेसीएम की बैठक में होगा पीपीपी बोनस का फैसला— BHEL -संयुक्त उप-समिति की बैठक

नई दिल्ली।BHEL में प्लांट परफॉरमेंस फॉर्मूला पर उप समिति की बैठक 12 सितंबर 2025...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

More like this

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...

बड़वाह के मुराल्ला में गश खाकर गिरा अधेड़, मौत—महिलाएं बोलीं- 10 रुपए में बिक रही शराब, स्कूली बच्चे भी पीने लगे

बड़वाह।बड़वाह के समीप ग्राम मुराल्ला में राह चलता अधेड़ हरिजन मोहल्ले में गश खाकर...