8.6 C
London
Thursday, December 4, 2025
Homeराज्यछत्तीसगढ़ : भीषण आग की चपेट में रायपुर का बिजली दफ्तर, 1500...

छत्तीसगढ़ : भीषण आग की चपेट में रायपुर का बिजली दफ्तर, 1500 ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक

Published on

रायपुर,

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां बिजली विभाग के सब-डिविजन ऑफिस में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर तक धुएं के गुबार दिख रहे थे. उधर, धमाकों के साथ लगी आग के बाद आसपास के लोग जान बचाकर बदहवास भागते दिखे. आनन-फानन में घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं.

दरअसल, घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की है. यहां बिजली विभाग के सब-डिविजन ऑफिस में ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के इलाके में आसमान में धुएं के काले गुबार छा गए. राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक इस सब-डिविजन में 6000 ट्रांसफॉर्मर रखे हुए हैं, जिनमें से 1500 जलकर खाक हो गए हैं.

हालांकि ट्रांसफॉर्मर में तेल बैरल में लगातार हो रहे ब्लास्ट से आसपास मौजूद लोग घबरा गए और जान बचाने को दूर भागने लगे. उधर स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सब-डिविजन ऑफिस के आसपास वाली सड़कों को बंद करा दिया. आग लगातार बढ़ती चली जा रही है. इसके मद्देनजर फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

अधिकारियों के मुताबिक घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि इसमें बिजली विभाग को लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है. सही कारण जांच के बाद ही पता लग सकेगा. इसकी जांच कराई जाएगी और आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा.

Latest articles

पेट्रोल के टैंकर से अचानक रिसाव

भोपाल ।राजधानी के एयरपोर्ट रोड पर बुधवार को दोपहर करीब चार बजे गुलमोहर गार्डन...

कैंसर अस्पताल भोपाल में मरीजों को कंबल एवं खाद्य सामग्री का वितरण

भोपाल।अखिल भारतीय गोस्वामी सभा, दिल्ली की प्रदेश इकाई मध्यप्रदेश एवं महिला कार्यकारिणी भोपाल द्वारा...

सदन में गूंजा निसर्ग इस्पात के परिसर में हुए शिकार का मुद्दा

भोपालमध्यप्रदेश विधानसभा में सीहोरा वन परिक्षेत्र में स्थित महेंद्र गोयनका के निसर्ग इस्पात प्राइवेट...

लालच देकर छात्राओं के साथ मुस्लिम युवक ने की छेड़छाड़

गंजबासौदा ।गंजबासौदा क्षेत्र के हाईवे मार्ग स्थित ग्राम कस्बा बागरोद के हाट बाजार में...

More like this

लालच देकर छात्राओं के साथ मुस्लिम युवक ने की छेड़छाड़

गंजबासौदा ।गंजबासौदा क्षेत्र के हाईवे मार्ग स्थित ग्राम कस्बा बागरोद के हाट बाजार में...

साढ़े ग्यारह माह में 4.60 करोड़ का अवैध मादक पदार्थ जब्त

इंदौर।मध्यप्रदेश में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के तस्करों पर लगातार...

यूपी में भीषण हादसा बस में लगी आग, 3 जिंदा जले, 24 यात्री घायल

बलरामपुर।उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सोमवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में एक...