13.4 C
London
Friday, November 14, 2025
Homeराज्य10 करोड़ रुपये रिश्वत मामले में 'बाप' से बड़ा कांग्रेस का हाथ!...

10 करोड़ रुपये रिश्वत मामले में ‘बाप’ से बड़ा कांग्रेस का हाथ! रामनिवास मीणा ने किया खुलासा

Published on

जयपुर

ढाई करोड़ रुपए की रिश्वत कांड में फंसे बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल के बाद अब अन्य नाम भी सामने आ रहे हैं। परिवादी का कहना है कि विधायक जयकृष्ण पटेल तो सिर्फ मोहरा है। इस रिश्वत कांड के पीछे का खिलाड़ी कोई और है। परिवादी ने कांग्रेस विधायक घनश्याम मेहर पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कांग्रेस विधायक के कहने पर ही जयकृष्ण पटेल ने विधानसभा में सवाल लगाए थे। परिवादी के मुताबिक यह बात खुद जयकृष्ण पटेल ने ही उन्हें बताई थी। ध्यान देने वाली बात यह है कि परिवादी रविंद्र मीणा और उनके पिता दोनों ही राजनीति में हैं। रविंद्र मीणा बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं जबकि उनके पिता रामनिवास मीणा भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।

Trulli

रामनिवास मीणा ने घनश्याम मेहर पर लगाए सीधे आरोप
शिकायतकर्ता रविंद्र मीणा के पिता रामनिवास मीणा का आरोप है कि इस ब्लैकमेलिंग कांड के पीछे कांग्रेस विधायक घनश्याम मेहर असली खिलाड़ी हैं। मीणा ने कहा कि सबसे पहले जब जयकृष्ण पटेल ने सवाल लगाए थे तो इसके पीछे की मंशा का पता नहीं चला था। बाद में जब फिर से सवाल लगाए गए तो हमने विधायक जयकृष्ण पटेल से मिलकर बात की। रामनिवास मीणा के मुताबिक तब जयकृष्ण ने ही बताया था कि उन्होंने घनश्याम मेहर और कुछ अन्य नेता इस लीज को बंद कराना चाहते हैं। ऐसे में उन्हीं के कहने पर ये सवाल विधानसभा में लगाए गए। इस बातचीत के दौरान ही विधायक ने कहा था कि 10 करोड़ रुपए दो तो सवाल वापस ले लेंगे, वरना लीज बंद करा दूंगा।

घनश्याम मेहर ने बताया राजनैतिक आरोप
रामनिवास मीणा के आरोपों के बाद टोडाभीम से कांग्रेस विधायक घनश्याम मेहर का कहना है कि उन पर राजनैतिक द्वेषता के चलते आरोप लगाए जा रहे हैं। मेहर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान रामनिवास मीणा भाजपा के प्रत्याशी थे। प्रतिद्वंदी प्रत्याशी होने के कारण वे राजनैतिक बयानबाजी कर रहे हैं। मेहर ने कहा कि उन्होंने रामनिवास मीणा को चुनाव में हरा दिया, इसलिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। मेहर ने कहा कि रामनिवास मीणा इतनी जल्दी इतनी ज्यादा दौलत कैसे कमा रहे हैं। आने वाले दिनों में इसका खुलासा करेंगे।

55 करोड़ की टैक्स चोरी?
इस केस में एक हैरान करने वाली जानकारी यह भी आई है कि परिवादी की कंपनी द्वारा लंबे समय से टैक्स चोरी की जा रही है। 55 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी होने की सूचना है। उसी कंपनी के कुछ लोगों ने संभवत विधायक जयकृष्ण पटेल से मिलकर टैक्स चोरी के प्रमाण दिए होंगे। इतनी बड़ी चोरी सामने आने के विधायक जयकृष्ण पटेल ने विधानसभा में सवाल लगाने शुरू कर दिए। पहला सवाल लगाया तब तक सब ठीक था। जब दूसरा और तीसरा सवाल लगाया। तब परिवादी कंपनी के रविंद्र मीणा ने विधायक जयकृष्ण पटेल से मुलाकात ही जिसके बाद वे रुपए लेने पर अड़े रहे। बड़ी मुश्किल से 10 करोड़ रुपए के बजाय 2.5 करोड़ में सौदा तय किया गया।

Latest articles

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगा भोजपाल मेले का शुभारंभ

भेल भोपाल।राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश...

एनआरआई कॉलेज में धूमधाम से निकली वेंकटेंश बालाजी की बारात

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश बालाजी हनुमान...

भेल ऑफिसर्स क्लब, भोपाल में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भेल भोपालभेल ऑफिसर्स क्लब में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का  (विंटर एडिशन 2025)” का शुभारंभ...

More like this

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...