13.7 C
London
Friday, November 7, 2025
Homeराज्यUP में फिर पांव पसारने लगा कोरोना, एक दिन में 900 से...

UP में फिर पांव पसारने लगा कोरोना, एक दिन में 900 से ज्यादा मिले केस

Published on

लखनऊ

यूपी में एक बार फिर कोरोना ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को 906 नये मरीज मिले। राजधानी लखनऊ सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में कोरोना के नये मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फरवरी के बाद अब अगस्त में मरीजों की संख्या में यह तेज इजाफा दर्ज हो रहा है।

सबसे अधिक नये मरीज नोएडा में मिले
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना जो नये 906 केस मिलें उनमें सबसे अधिक संख्या गौतमबुद्धनगर जिले में मिले 158 मरीजों की है। इसके बाद लखनऊ में 81, गाजियाबाद में 76, मरेठ में 80, वाराणसी में 44, प्रयागराज में 40, बुलंदशहर में 36, पीलीभीत में 30, अमरोहा में 28, बरेली में 27, कानपुर नगर में 17, गोरखपुर में 17, जौनपुर में 17 नये मरीज मिले हैं। अन्य कई जिलों में भी कोरोना के नये मरीजों की संख्या दहाई में है, लेकिन यह संख्या 17 से कम हैं।

यूपी में सक्रिय मरीजों की संख्या 4612 पहुंची
नये मरीजों की इस संख्या के साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4612 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 634 मरीज इलाज के बाद कोरोना से मुक्त भी हुए हैं। कोरोना के नये मरीज राज्य के किसी एक क्षेत्र विशेष में ना होकर कमोवेश हर हिस्से से हैं। कोरोना मरीजों की संख्या में यह इजाफा पिछले करीब एक सप्ताह से हो रहा है। बुधवार को 786, गुरुवार को 887 तथा शुक्रवार को 882 नये मरीज मिले थे। अब शनिवार को नये मरीजों की संख्या 906 हो जाना चिंता का विषय है। इससे पूर्व फरवरी में कोरोना के नये मरीजों की संख्या विभिन्न तिथियों में 600 से लेकर 5000 के बीच थी। बाद के महीनों में नये मरीजों की संख्या न्यूनतम पर चल रही थी।

आठ जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से 900 के बीच
गौतमबुद्धनगर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 871, लखनऊ में 612, गाजियाबाद में 363, मेरठ में 300, वाराणसी में 246, प्रयागराज में 147, अमरोहा में 126 तथा बुलंदशहर में 124 हैं। अन्य जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या दो अंको में है। चार जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या दो और चार जिलों में एक-एक सक्रिय मरीज हैं।

92 लाख लोगों ने ले ली है बूस्टर डोज
दूसरी तरफ प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्यक्रम निरंतर जारी है। अब तक 35.17 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। 92 लाख लोगों ने बुस्टर डोज ले ली है। वैक्सीनशन में यूपी देश में पहले नंबर पर है। अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 30 सितंबर तक राज्य में प्रीकॉशन डोज़ का अभियान चलाया जा रहा है। 16.62 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रदेश में वैक्सीन की दोनों डोज दिए जा चुके हैं।

Latest articles

हेम्टू इंटक ने नेहरू जी को याद कर मनाया संकल्प दिवस

भोपाल।बीएचईएल कारखाने को देश को समर्पित करने के उपलक्ष्य हेम्टू इंटक ने जुबली गेट...

भेल भोपाल इकाई में सतर्कता जागरुकता सप्ताह, हुई कई प्रतियोगिताएं

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में गुरुवार को सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह के अंतर्गत विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का...

बीएचईएल की हीप इकाई ने ताइवान में जीता गोल्ड अवार्ड

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार की हीप इकाई ने ताइवान के ताइपे शहर में 3 से 06...

बीएचईएल झाँसी में अंतर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ

झांसी।सार्वजनिक क्षेत्र की बीएचईएल झाँसी में “अंतर इकाई बास्केटबालटूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। इस टूर्नामेंट...

More like this

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...

राज्य सभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का किया स्वागत

बैरसिया।नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचने...

Viral Audio Clip: दिग्विजय सिंह को लेकर बवाल, एक-दूसरे पर अपशब्दों का इस्तेमाल! अब दोनों बोले- ऑडियो नकली है

Viral Audio Clip: मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में मंगलवार को एक वायरल ऑडियो...