16.3 C
London
Wednesday, November 12, 2025
Homeराज्यडिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के साथ कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान...

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के साथ कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान की सियासत में खेल होगा क्या?

Published on

सीकर

राजस्थान की राजनीति में अक्सर एक-दूसरे पर तीखे हमले करने वाले दो प्रमुख चेहरों, डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, एक ही मंच पर नजर आए। मौका था सीकर जिले के नेछवा क्षेत्र स्थित शिवमठ गाड़ोदा धाम में संत गुलाब जती महाराज की 7वीं बरसोदी महोत्सव का, लेकिन यह धार्मिक आयोजन सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गया। लोगों की नजरें मंच पर टिक गईं जब बैरवा और डोटासरा आमने-सामने बैठे। एक ने सत्ता का झंडा थाम रखा है, तो दूसरा विपक्ष का परचम लहरा रहा है। मगर गुरुवार को दोनों ने राजनीति से ऊपर उठकर संतों की नगरी में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया, कम से कम मंच पर दिखा तो ऐसा ही।

Trulli

भाजपा-कांग्रेस नेताओं समेत यह लोग मौजूद रहे
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा विधायक बालमुकुंदाचार्य, भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, भाजपा के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी, भाजपा नेता हरिराम रणवा, दिनेश जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, नारायण सिंह लोसल, शेखावाटी विवि के वीसी डॉ अनिल राय, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़, चितरंजन सिंह राठौड़, लक्ष्मणगढ़ भाजपा अध्यक्ष ललित पंवार, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश सरावगी सहित भाजपा, कांग्रेस, माकपा सहित तमाम दलों के बड़े नेताओं के अलावा इन दलों से जुड़े स्थानीय नेताओं ने भी शिरकत की। संत महावीर जती ने अतिथियों का स्वागत किया।

धर्म, संत और राजनीति के समागम का मंच
कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेसी नेताओं के अलावा बुद्धगीरी मढी संत दिनेश गिरी, लोहार्गल पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य, शील जति आश्रम भोजासर बडा के महंत शिवराज जति आदि जैसे संतों की उपस्थिति ने धार्मिक आभा को और प्रखर किया। संत महावीर जती द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। गौसेवा के पुण्य कार्य के साथ कार्यक्रम में आध्यात्मिक भावनाओं का भी संचार हुआ।

धार्मिक मंच, लेकिन राजनीति छिपी नहीं रही
कार्यक्रम में जैसे ही दोनों नेता मंच पर पहुंचे, लोग कहने लगे कि चलो, किसी बहाने तो मिले! लेकिन मंच की गरिमा के बावजूद कुछ नेताओं की जुबान पर राजनीति का स्वाद आ ही गया। हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य तो अपने जोशीले भाषण में इतने बहक गए कि जनसंख्या नियंत्रण के बहाने एक वर्ग विशेष पर निशाना साधते हुए विवादास्पद बयान दे बैठे। उन्होंने कहा कि एक वर्ग चार बेगम और 36 बच्चों में लगा है, और हम ‘हम दो, हमारे दो 0 में उलझे हैं। उनके इस बयान ने धार्मिक माहौल में राजनीतिक चिंगारी घोल दी।

घोषणाओं की झड़ी, जनता की भी सुनवाई
हालांकि, मंच पर सिर्फ बयानबाजी ही नहीं हुई। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने मौके की नजाकत को समझते हुए कई घोषणाएं कीं। उन्होंने नेछवा क्षेत्र में पीजी कक्षाएं शुरू करने, टूटी सड़कों के मरम्मत और गंदे पानी की निकासी के लिए कदम उठाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने संत गुलाब जती महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जीवन समाज सेवा, धर्म प्रचार और मानवता को समर्पित रहा, जो सभी के लिए प्रेरणादायक है। बैरवा ने कहा कि गौसेवा, संतों के प्रवचन और अध्यात्मिक वाणी हमें हिंदू राष्ट्र निर्माण की ओर ले जाती हैं। राष्ट्र निर्माण में संत समाज का योगदान अनुकरणीय है।

डोटासरा ने दिखाई विपक्ष की भूमिका
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंच का उपयोग स्थानीय मुद्दों को उठाने के लिए किया। उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार के समय स्थापित कॉलेज का भवन बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने बैरवा से वहां पीजी कक्षाएं शुरू करने की मांग की, जिसे डिप्टी सीएम ने मौके पर ही स्वीकार कर लिया। डोटासरा ने यह भी कहा कि सरकारों को विकास की राजनीति करनी चाहिए, और जनता की असल जरूरतों को प्राथमिकता देनी चाहिए। गाड़ोदा जैसे गांवों को शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं से जोडना जरूरी है।

क्या संदेश दे गया मंच?
इस आयोजन ने भले ही धार्मिक उद्देश्य से जन्म लिया हो, लेकिन मंच पर हुए घटनाक्रमों ने यह साबित कर दिया कि राजस्थान की राजनीति में धार्मिक आयोजनों का भी सियासी इस्तेमाल होता है। बैरवा और डोटासरा का एक मंच पर बैठना भले ही सौहार्द की मिसाल लगे, लेकिन उनके आसपास की जुबानें यह बताने से नहीं चुकीं कि राजनीति की चाशनी हर मंच पर मौजूद रहती है। इन सबके बीच सियास

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

More like this

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...