22.2 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeराज्यकवासी लखमा से ED 8 घंटे तक पूछे सवाल, दफ्तर से बाहर...

कवासी लखमा से ED 8 घंटे तक पूछे सवाल, दफ्तर से बाहर आते ही पूर्व मंत्री के चेहरे पर दिखी अजीब टेंशन, बेटे ने कही बड़ी बात

Published on

रायपुर

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद उन दोनों को छोड़ दिया गया है। पूछताछ के बाद ईडी ने पूर्व मंत्री से बेटे और बहू की संपत्ति का विवरण देने को कहा है।

अधिकारियों के सभी सवालों के जवाब दिए
ईडी दफ्तर के बाहर आए पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों के पूछे सभी सवालों के जवाब दिए। इसके साथ ही ईडी की तरफ से मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट उन्हें सौंप दिए हैं। हालांकि मेरे पूछे गए सवालों का ईडी ने कोई जवाब नहीं दिए। मुझसे जो कागज मांगे गए थे वो मैंने जमा किए हैं। वहां कुछ बाते सभी ने पूछी जिनका मैंने जवाब दिया। मैंने मेरा, मेरी बेटी और पत्नी की संपत्ति की ब्यौरा दे दिया है। अभी बेटे और बहू का देना है।

बेटे बहू की संपत्ति के लिए मांगा समय
कवासी लखमा ने बताया कि मेरे अलावा बेटे और बहू की संपत्ति की डिटेल भी मांगी है। इसकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कुछ दिनों का समय मांगा है। पूर्व मंत्री ने बताया कि पूछताछ के दौरान किसी भी तरह की बदतमीजी नहीं हुई है। पूछताछ के समय चाय नाश्ते के लिए भी पूछ रहे थे लेकिन कोई परेशानी नहीं हुई।

किसी का नाम लेने का दबाव बनाने की कोशिश
इस बात पर लखमा ने कहा कि अंदर की बातों को सार्वजनिक करना ठीक नहीं है। मैं कांग्रेस पार्टी का सदस्य हूं और कानून को मानने वाला व्यक्ति हूं। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे परेशान करने के लिए आरोप लगाए हैं।

आदिवासियों के लिए लड़ता रहूंगा
पूर्व मंत्री ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह आरोप सरकार और बीजेपी ने मुझ पर लगाए हैं। मैं इस लड़ाई को अंतिम तक लडूंगा। जब तक जिंदा हूं आदिवासियों के लिए लड़ता रहूंगा। घोटाले को लेकर लखमा ने कहा कि मैं घोटाले को कबूल नहीं कर रहा हूं लेकिन जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि यदि दो नंबर की शराब भेजी गई तो अधिकारियों के गर में क्यों नहीं बन रही थी। तीन शराब कंपनियां है उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। उन पर जांच करो।

बीजेपी ज्वाइन करने का मिला ऑफर
पूर्व मंत्री ने कहा कि मुझे ऐसा कोई ऑफर नहीं मिला है वे जानते है कि मरेगा और जिएगा कांग्रेस पार्टी में। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें पता है कि यह नहीं जुड़ेगा इसलिए मुझे ऑफर नहीं दिया। आपको बता दें कि गुरुवार के दिन ईडी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि रेड के बाद कवासी लखमा के घर में कई सबूत मिले हैं। इसके साथ ही उनके घर में तलाशी के दौरान कई डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त की गई है। इनके बारे में माना जा रहा है कि उनमें आपत्तिजनक रिकॉर्ड है।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this